Artisan Registretion Rajasthan Goverment आर्टीजन क्या है , आर्टीजन के फायदे - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

Artisan Registretion Rajasthan Goverment आर्टीजन क्या है , आर्टीजन के फायदे

Rajasthan Goverment के द्वारा शुरु की गई योजना आर्टीजन इस योजना में राजस्थान के हस्तशिल्प करो को अपनी एक पहचान बनाने के लिय व सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिय Artisan योजना शुरू की गई
इस योजान में हस्तशिल्प  छोटे छोटे उधमियो को एक अलग पहचान मिले व हस्तशिल्प करो को आगे बढ़ने का मोका मिले व सभी योजनाओ का हर Artisan को फायदा मिल पाय || 

 हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े छोटे-छोटे आर्टिजन्स,कारीगरों, शिल्पकारों व निर्माताओं को सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा नहीं मिल रहा है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1 लाख आर्टिजन्स विभिन्न उद्योगों से जुड़े हुए हैं, लेकिन इन आर्टिजन्स को अभी तक पहचान नहीं मिल पाई है


 वर्तमान में विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली की ओर से आर्टिजन्स (शिल्पियों) को आर्टिजन कार्ड जारी हो रहे हैं, लेकिन वहां की लेटलतीफी के कारण हमारे आर्टिजन्स अभी तक आर्टिजन कार्ड से वंचित हैं। लेकिन अब आर्टिजन्स की इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पहली बार शिल्पियों को आर्टिजन कार्ड जारी किए जाएंगे

Atrisan कार्ड 

Artisan योजना में जुड़ने के लिय एक Artisan कार्ड बनाना पड़ता है Artisan कार्ड कोई भी राजस्थान का निवासी हस्तशिल्प कारीगर ऑनलाइन बनवा सकता है हस्तशिल्प कारीगर को ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन Artisan स्वय अपने मोबाइल से कर सकता है आवेदन करने के लिय आर्टीजन जन के पास भामाशाह कार्ड ,राशन कार्ड, आधार कार्ड बैंक पास बुक व जिस काम के लिय आवेदन कर रहे Artisan की काम करते हुए दो फोटो ,से Artisan स्वय SSO ID के जरीय आवेदन कर सकता है 
Artisan कार्ड के लिय आवेदन कसे करे यहा क्लिक करे

प्रदेश की योजनाओं में मिलेगा फायदा 

राज्य सरकार की ओर से जारी आर्टिजन कार्ड से कारीगरों को प्रदेश में उद्योगों से संबंधित संचालित हो रही योजनाओं का फायदा मिलेगा। इनमें सब्सिडी, ब्याज की दरों, कारीगरों के कल्याण से जुड़ी विकास योजनाओं में कारीगरों को फायदा मिलेगा। इस प्रकार के कार्ड से आर्टिजन्स सरकार की ओर से दी जाने वाली विकासशील योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, प्रदेश में लगने वाले उद्योग मेलों में सब्सिडी, स्टॉल आवंटन आदि में कार्डधारक कारीगर को प्राथमिकता मिलेगी।
';