ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से कमाई
इन दिनों लोग ब्लॉग का काफी गुनगान करते नज़र आ रहे हैं। घर बैठे लोग अपना ब्लॉग लिख रहे और ढेरों पैसा कमाए चले जा रहे हैं। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्लॉग शब्द अंग्रेजी के “वेब-ब्लॉग” का ही संक्षिप्त रूप है, जिसकी शुरुआत 1998 ई. में हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लॉग वेब-दुनिया पर उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ आप एक लेखक के रूप में अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं। ब्लॉग लिखना ही ‘ब्लॉगिंग’ कहलाता है और लिखने वाला एक ‘ब्लॉगर’। आइए आपको बताते हैं ब्लॉग से जुड़े कुछ खास टर्मस (Terms):- | |||||||||
1. ब्लॉग-होस्ट (blog-hosting):
ब्लॉग-होस्ट एक ऐसी जगह है जहाँ से आप अपने डोमेन (domain) को और फाइल-फोल्डर (file-folder) जैसे तमाम आवश्यक चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं। जब आपको एक पेड-साईट बनाना होता है तो आपको डोमेन नेम और ब्लॉग होस्टिंग दोनों खरीदनी पड़ती हैं। देखा गया है कि ब्लॉग होस्टिंग प्रोवाइडर आपको एकीकृत “वर्डप्रेस-ब्लॉग” (wordpress blog) और “डोमेन नेम” (domain name) दोनों देते हैं। ब्लॉग-होस्टिंग प्रोवाइडर में मुख्यतः गो-डैडी (godaddy), बिग-रॉक (bigrock), ब्लू-होस्ट (bluehost) जैसे नाम ज्यादा लोकप्रिय हैं। Hostinger.in एक फ्री-होस्टिंग प्रोवाइडर (free hosting provider) है जिसमें आप फ्री अकाउंट बनाकर लिमिटेड वेब-स्पेस (limited web-space) के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हैं। | |||||||||
2. फ्री ब्लॉगिंग (Free Blogging):
कई लोग इसी आशंका में रह जाते हैं कि ब्लॉगिंग करने में चार्ज लगेगा, जबकि ऐसा नहीं है, ब्लॉगिंग करना बिल्कुल फ्री है। पर आजकल हर क्षेत्र में टर्म एंड कंडीशन का फंडा रहता है जो ब्लॉगिंग पर भी लागू होता है। फ्री ब्लॉग www.yourchosenname.blogprovidername.com के | |||||||||
3. ब्लॉग प्लैटफ़ोर्म (blog-platform):
ब्लॉगर की दुनिया में “वर्डप्रेस” को सबसे अधिक सराहा जाता है क्योंकि वर्डप्रेस में बने ब्लॉग गूगल सर्च-फ़्रैन्डली होते हैं। वहीं अगर आपको अपने ब्लॉग-सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है और आप लिखने की कला में माहिर हैं तो आप जल्द ही गूगल सर्च-इंजन में टॉप स्थान पाने लगेंगे जिससे पाठकों की भीड़ आपके ब्लॉग पर टूट पड़ेगी। अन्य ब्लॉग प्लेटफार्म प्रोवाइडर ब्लागस्पॉट, जूमला, ड्रुपल इत्यादि हैं। आप अपना ब्लॉग यहाँ बिल्कुल फ्री बनाकर कालांतर में इन्हें पैसे देकर कस्टम डोमेन और अथाह वेब-स्पेस पा सकते हैं। उपर ज़िक्र किए गए टर्मस को जानने के बाद अब आपके जहन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि आपका ब्लॉग पढ़ेगा कौन? यह सवाल अपनी जगह बिल्कुल सही है। जिस इंसान को दुनिया जानती ही ना हो उसका लिखा ब्लॉग कोई क्यों पढ़ना चाहेगा? लोग ब्लॉग पढेंगे तो अमिताभ बच्चन और नरेंद्र मोदी की, भला किसी आम इंसान की क्यों? आप अगर ऐसा सोच रहे हैं तो यह एक बिल्कुल गलत सोच है। आपके लिखने की कला और आपका क्रिएटिव माईंड आपको दुनिया में एक नई पहचान दे सकता है। इस वेब-दुनिया में पढ़े-लिखे रिडर्स (पाठकों) की कोई कमी नहीं है। आपका टेक्निकल ज्ञान, आपकी पाक कला, औरों को सहयोग देने का आपका व्यक्तित्व, आपकी आवाज़ आपको ब्लॉगिंग के उस शिखर पर पहुँचा सकती है जहाँ आप स्वयं को एक सेलिब्रिटी से कम नहीं आकेंगे। | |||||||||
ब्लॉग से कमाई, जानें कैसे? ब्लॉगिंग की दुनिया आपको नाम के अलावा खूब दौलत भी देने में सक्षम है। ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने के कई साधन हैं। यह आपके क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग पर आने वाले ऑडियंस (वियूअर्स) को किस तरह अपने आर्टिकल में खो जाने में मजबूर कर देते हैं कि वह आपको कुछ आर्थिक सहयोग देकर ही आपके ब्लॉग से बाहर निकले। आपको बता दें कि “गूगल ऐडसेन्स” पैसा कमाने का सबसे प्रभावशाली जरिया है। गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग को सबसे पहले जाँचेगा फिर परखेगा। यदि उसे आपका ब्लॉग अच्छा लगे तो वह आपके अकाउंट को अप्रूव करके आपके पोस्टल अड्रेस पर एक कोड भेजता है जिसे आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट पर डालना होता है। फिर आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर गूगल ऐडसेंस (google adsense earning) का ऐड-कोड डालकर प्रति यूजर क्लिक से हर महीने एक सैलरीड पर्सन से भी अधिक कमा सकते हैं।
|
Text Widget
Home
ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से कमाई
Hindi Blog Kya Hai? Blogger Kya Hai? Blogging Kya Hai? - Support Me India
Hindi Blog Kya Hai? Blogger Kya Hai? Blogging Kya Hai? - Support Me India
Tags
# ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से कमाई
About High Speed
FreeJobAlert,India Result Admit Card Any Exucation And Rojgar News All Job News India All Stat News Result Exam Admit Card Board Result 10th Board Result 12Board Result 8th Board Result Any Result Admit Card With Freejobalert
ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से कमाई
';