सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले किसानों को निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
http://highspeedhindi.blogspot.com
| ||
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली देने की योजना शुक्रवार से लागू कर दी है। अजमेर में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए राजे ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि किसानों को मुफ्त बिजली मिले ताकि उनकी आय में और इजाफा हो सके। इस उद्देश्य से मैं यह घोषणा करती हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके आदेश हमने कल ही निकाल दिए।’’ उन्होंने कहा कि यह किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। राजे ने कहा कि हमने कोशिश की है कि हमारा किसान समृद्धशाली बने। इसके लिए हमने लघु और सीमांत किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किये हैं और बड़े किसानों को भी अनुपातिक तौर पर ऋण माफी का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली थी बिजली की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन सरकार ने 40 हजार करोड रूपये से स्थिति में सुधार किया। जहां बिजली नहीं थी वहां अब में 20—22 घंटे घरेलू बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि पानी समस्या को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार 37 हजार करोड़ के पूर्वी राजस्थान नगर परियोजना पर काम कर रही है।
| ||
| ||
अन्य जानकारी | ||
Page Link |
Text Widget
Home
निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
Rajasthan Bijli Maafi सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले किसानों को निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
Rajasthan Bijli Maafi सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले किसानों को निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
Tags
# निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
About High Speed
FreeJobAlert,India Result Admit Card Any Exucation And Rojgar News All Job News India All Stat News Result Exam Admit Card Board Result 10th Board Result 12Board Result 8th Board Result Any Result Admit Card With Freejobalert
निश्चित सीमा तक मिलेगी मुफ्त बिजली: वसुंधरा राजे
';