SSO Portal Bhamashah Yojana App Rajasthan Portal SSO Singel Sing In Bhamashah App Yojana हिंदी - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

SSO Portal Bhamashah Yojana App Rajasthan Portal SSO Singel Sing In Bhamashah App Yojana हिंदी


राजस्थान sso पोर्टल के बारे में आप जानते होगे राजस्थान सरकार अब राजस्थान के हर डिपार्टमेंट को sso से जोड़ रही जिससे राजस्थान के सिटीजन आम आदमी अपने सारे सरकारी व गैर सरकारी काम sso के जरीय स्वय कर सकता है वही फ़िलहाल भामाशाह को जोड़ा गया जिसमे भामाशाह धारक स्वय अपने भामाशाह का बायोडाटा देख सकता है

SSO Portel Bhamashah App


राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट sso पोर्टल us करने के लिय रजिस्टर करना पड़ता राजस्थान का कोई भी व्यक्ति राजस्थान पोर्टल sso को रजिस्टर करके किसी भी डिपार्टमेंट का काम स्वय कर सकता जिससे आम आदमी को किसी सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस के चाकर नहीं काटने पड़ते

भामाशाह आप क्या भामाशाह अप्प के फायदे 


bhamashah अप्प  में भामाशाह से संबधित सभी कार्य किय जा सकते है फ़िलहाल भामाशाह अप्प का पूरा कण्ट्रोल ई मित्र वालो के पास है पर धीरे धीरे ये आम जन तक पहुच रहा है आज आप अपनी sso id बनाके अपने भामाशाह में कोई भी सदस्य जोड़ सकते हो अपने भामाशाह का स्टैट्स जान सकते हो अपने भामाशाह से जुड़ी किसी भी योजना के पेसे के बारे में जान सकते हो भामाशाह आप से आप जन सकते हो की आपके भामाशाह में किस योजना के पेसे आप कितने पेसे आय सभी जानकारी आप भामाशाह अप्प के जरीय प्राप्त कर सकते हो

भामाशाह योजना Bhamashah Yojana


महिलाएं बनीं परिवार की मुखिया

राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना की शुरूआत की। योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाकर परिवार के बैंक खाते उनके नाम पर खोले गये हैं। परिवार को मिलने वाले सभी सरकारी नकद लाभ सरकार सीधा इसी खाते में दे रही है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां यह हुआ है।

राशि सीधा बैंक खाते में पहुंचाने की व्यवस्था


भामाशाह में नामांकन के समय परिवार व उसके सभी सदस्यों की पूरी जानकारी भामाशाह से जोड़ी जाती है। वे सभी सरकारी योजनाएं जिनका परिवार का कोई भी सदस्य हकदार है, उनकी जानकारी (जैसे- पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर आदि) भी भामाशाह से जोड़ दी जाती है। लाभार्थियों का बैंक खाता भी भामाशाह से जोड़ा जाता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ (पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि) तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाता है।

घर के पास पैसे निकालने की व्यवस्था

इन पैसों को निकलवाने के लिए लाभार्थियों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। लाभार्थी इस रुपे कार्ड का नज़दीकी बी.सी. केन्द्र में प्रयोग कर आसानी से ये पैसे निकाल सकते हैं। बैंक व एटीएम की सीमित संख्या होने की वजह से राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35,000 बी.सी. स्थापित किए जा चुके हैं। 

लाभार्थी को लेन-देन की सूचना की व्यवस्था

लाभार्थी के खाते में पैसे आने व पैसे निकलवाने संबंधी हर लेन-देन की सूचना उसे अपने मोबाइल पर SMS से मिल जाती है। इसके अतिरिक्त वर्ष में 2 बार भामाशाह द्वारा वितरित लाभों का सामाजिक ऑडिट किया जाता है। लाभार्थी स्वयं द्वारा लिए गए लाभों का विवरण भी सूचना का अधिकार एवं भामाशाह मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

भ्रष्टाचार और परेशानी से मिला छुटकारा

लाभार्थी का समय पर उपलब्ध न मिलना, कैश लाभ लाभार्थी तक नहीं पहुंचाना, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा साइन करके लाभ लेना आदि कारणों से सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे-पेंशन, छात्रवृत्ति, नरेगा राशि इत्यादि पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
भामाशाह योजना से सरकारी योजनाओं का पूरा नकद लाभ बिना देरी और बिना परेशानी के सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही गैर नकद लाभ जैसे-राशन वितरण भी अब बायोमैट्रिक पहचान द्वारा सीधे पात्र व्यक्तियों को दिए जा रहे हैं।
सरकार की वर्तमान योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में आने वाली योजनाओं को भी भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा। ताकि आमजन को उन योजनाओं का लाभ सीधे व बिना किसी देरी के मिल सके।
इनके अतिरिक्त नामांकित सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय व अन्नपूर्णा में चयनित परिवारों की महिला मुखिया के बैंक खाते में सहायता राशि के रुप में एक बार 2000 रुपये एकमुश्त जमा करवाए जाते हैं।

';