Galle Test: इंग्लैंड 211 रन से विशाल अंतर से जीता, श्रीलंका को "दोहरे दर्द" के साथ छोड़ना पड़ा मैदान
इंग्लैंड की ओर से मोइन और लीच के अलावा आदिल राशिद ने 59 रन पर एक विकेट और बेन स्टोक्स ने 16 रन पर एक विकेट चटकाए. मोइन ने दोनों पारियों में 137 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए जो विदेशों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
Reported by: मनीष कुमार,
केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपने दिल की बात कही. इस मौके पर उन्होंने माना कि भाजपा अब उनकी उपेक्षा कर रही है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जैसी-जैसी शर्तें रखी हैं, उसे देखकर लगता है कि वो भाजपा और जनता दल यूनाइटेड दोनों को चुनौती दे रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने एक तरह से एनडीए आलाकमान को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें बिना विश्वास में लिए सीटों की संख्या की घोषणा करके दिखाएं.
चीनी कंपनी वीवो ने अपनी एक्स सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo X21s लॉन्च किया है। यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर के साथ आता है। Vivo X21s हैंडसेट वीवो की मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट का हिस्सा है।
मामला खेल के नियमों की संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) तक पहुंचा. और अब इस मामले पर दिग्गज संस्था ने बयान जारी अंपायर के फैसले को पूरी तरह से सही ठहराया है. चलिए बारी-बारी से आप एमसीसी के तर्क जान लीजिए
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस संबंध में कहा, अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं. मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है. मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था. लोगों की सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए.”
Written by: नरेंद्र सैनी,
भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म 'लागल रहा बताशा' के छठ गीत (Chhath Song) 'घरे घरे होत छठी माई का व्रतिया (Ghare Ghare Hota Chhathi Maai Ke Varatiya)'ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इसमें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) हैं.
भाषा,
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन आईटी पेशवरों में विशेष रूप से लोकप्रिय एच-1बी वीजा के वर्तमान प्रावधानों में कुछ बदलाव करना चाहता है.
नोटबंदी (Demonetisation) के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्श किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के दो साल पूरा होने के मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनीष चतरथ एवं नसीब सिंह तथा पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
आरबीआई और सरकार की बीच चल रही तनातनी के बाद अब सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह भारतीय रिजर्व बैंक से 3.6 लाख करोड़ रुपये की मांग नहीं कर रही है. यह जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने दी. उन्होंने कहा कि सरकार, रिजर्व बैंक की उपयुक्त आर्थिक पूंजी व्यवस्था तय करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर रही है. चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत के लक्ष्य के अंदर ही रहेगा, सरकार इस साल के बजट में बाजार से कर्ज लेने के लक्ष्य में स्वयं ही 70,000 करोड़ रुपये की कटौती कर चुकी है.
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अभी तक लॉन्च नहीं हुए Nokia 8.1 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन को गूगल के एआरकोर सपोर्ट लिस्ट का हिस्सा बना लिया गया है।
Written by: रेणु चौहान,
RRB Group D Exam 2018: 17 सितंबर 2018 से शुरू हुईं RRB या रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परिक्षाओं की 17 दिसंबर, 2018 तक की शेड्यूल शिफ्ट की डिटेल्स आरआरबी ने जारी कर दी हैं.
Written by: नरेंद्र सैनी,
Bigg Boss 12: सुरभि राणा कुछ दिन पहले जसलीन मथारू को चिढ़ाते हुए नजर आई थीं. सुरभि राणा ने जसलीन को देखकर गाना गाया था कि क्या करूं राम मुझे बुढ्ढा मिल गया. इस पर जसलीन मथारू ने खूब रिएक्शन भी दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास को अमेरिका में शादी का लाइसेंस मिल गया है. दोनों इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस साल अगस्त में दोनों की सगाई हुई थी.
बीटा वर्ज़न पेश करने के करीब हफ्ते भर बाद ही Google ने अपने Files Go ऐप को आधिकारिक तौर पर Files का नाम दे दिया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा भाई दूज के त्योहार में मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं.
Written by: नरेंद्र सैनी,
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो उनकी फैन साइट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी सिर पर पल्लू डालकर गजब का डांस कर रही हैं.
Written by: रेणु चौहान,
Chitragupta Puja 2018: भाई दूज 2018 (Bhai Dooj 2018) के दिन ही चित्रगुप्त पूजा (Chitragupta Puja) भी की जाती है. इस दिन कलम के आराध्य महाराज चित्रगुप्त को खुश करने के लिए खास पूजा की जाती है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने राफेल डील और नोटबंदी पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भयावह घटना देखनो को मिली. दरअसल, मेलबर्न के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं, हमलावर ने पुलिस पर भी हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह हमला उस वक्त हुआ, जब लोगों ने जलती कार के पास संदिग्ध को देखा था.
OnePlus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला चीनी कंपनी वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है। देखा जाए तो यह तकनीक अब चलन में है।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भयावह घटना देखनो को मिली. दरअसल, मेलबर्न के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं, हमलावर ने पुलिस पर भी हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह हमला उस वक्त हुआ, जब लोगों ने जलती कार के पास संदिग्ध को देखा था.
OnePlus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला चीनी कंपनी वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है। देखा जाए तो यह तकनीक अब चलन में है।
Written by: रेणु चौहान,
Bhaiya Dooj 2018 or Bhai Dooj 2018: दोपहर के बाद शुरू हो रहा है भाई दूज या भइया दूज का शुभ मुहूर्त, इस समय करें अपने भाइयों का तिलक पूजन.
Reported by: सुनील कुमार सिंह,
देश में फिलहाल शहरों के नाम बदलने का दौर जारी है. देश के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से कई शहरों के नाम बदलने की मांग की आवाज उठ रही है, उससे लगता है कि बदले हुए नामों के शहरों की फेहरिस्त जल्द ही लंबी होगी. दरअसल, यूपी के इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से भी औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदले जाने की मांग उठने लगी है. शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद शहर का नाम बदले जाने की बात आई थी. माना जा रहा है कि गुजरात सरकार अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने पर विचार कर रही है.
Written by: नरेंद्र सैनी,
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' को 'धूम 3' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अमिताभ, आमिर और कैटरीना के अलावा फातिमा सना शेख भी हैं.
जांच के सिलसिले में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा केंद्रीय सतर्कता आयोग(सीवीसी) के सामने पेश हुए. उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब दिया. आलोक वर्मा के खिलाफ यह जांच सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की शिकायत पर हो रही है.
Written by: नरेंद्र सैनी,
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने जबरदस्त ढंग से वापसी की है. आने वाले दिनों में संजू बाबा 'टोरबाज', 'प्रस्थानम', 'कलंक' और 'पानीपत' में नजर आएंगे. संजय दत्त का फिल्मों का लाइनअप बहुत ही स्ट्रॉन्ग है.
हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने गुरुवार को ऐलान किया कि दिवाली के त्योहारी सीज़न सेल में वह 10 लाख से ज़्यादा स्मार्टफोन बेचने में सफल रही है। बता दें कि Honor ब्रांड के स्मार्टफोन Flipkart, Amazon और हॉनर स्टोर की सेल में सस्ते दामों में बेचे गए।
Written by: नरेंद्र सैनी,
Thugs of Hindostan Box Office Collection: 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां ' के रिव्यू में फिल्म को कमजोर बताया गया है और कहानी भी काफी खराब कही गई है. इसके अलावा आमिर खान भी इस बार दिल जीतने में सफल नहीं रहे हैं. लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स जोरदार रहा है.
एक बार फिर डीजल और पेट्रोल के दाम (Petrol Diesel price) कम हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के दाम घट रहे हैं. हालांकि दीवाली के दिन कई दिनों के बाद मूल्य स्थिर रहा था.
नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर न सिर्फ विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार है, बल्कि एनडीए की सहयोगी शिवसेना के भी हमले के केंद्र में है. 8 नवंबर यानी गुरुवार को नोटबंदी के दो साल पूरे हो गए. इस मौके पर एनडीए के सहयोगी शिवसेना ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री को दो साल पहले नोटबंदी की घोषणा करने के लिए सजा देने का इंतजार कर रही है. बता दें किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 1,000 और 500 रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से चलन से बाहर कर दिया था.
Written by: Anshuman Sakalley,
S201 सब-4 मीटर SUV होगी और इसे महिंद्रा की बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV अल्तुरस जी4 के लॉन्च के बाद बाज़ार में उतारा जाएगा. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
भाषा,
एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए व्हाइट हाउस ने सीएनएन के व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा का प्रेस पास निलंबित (अस्थायी तौर पर अमान्य) कर दिया वहीं जिम का बचाव करते हुए सीएनएन ने कहा कि यह फैसला ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ है. बुधवार को हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन के प्रमुख व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा के बीच तीखी नोंकझोंक होने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई. व्हाइट हाउस ने अकोस्टा के बर्ताव को ‘घिनौना और आक्रोशित करने वाला’ करार दिया. अकोस्टा और ट्रंप के बीच कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस ने यह कदम उठाया. दोनों के बीच कहासुनी उस वक्त हुई जब सीएनएन संवाददाता ने बैठ जाने के राष्ट्रपति के निर्देश को नहीं माना और अमेरिकी सीमा की तरफ बढ़ रहे मध्य अमेरिकी प्रवासियों के कारवां पर उनकी राय जानने के लिए लगातार सवाल करते रहे.
भाजपा नेता राजा सिंह ने दावा किया कि तेलंगाना की सत्ता में आने पर बीजेपी हैदराबाद का नाम बदलेगी. हैदराबाद का पुराना नाम भाग्यनगर बताया जाता है.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार में एनडीए के लिए राह आसान नहीं है. बीते कुछ समय से एनडीए में सीट बंटवारों को लेकर माथापच्ची जारी है, मगर अब ऐसी खबर है कि उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के बाद अब रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा भी कम सीटों पर मानने वाली नहीं है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया कि 2014 चुनाव के समान ही लोकसभा चुनाव 2019 में उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. दरअसल, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी और जेडी (यू) बिहार में कुल 40 सीटों में से 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती हैं. उसके बाद जो सीटें बचती है, उसमें से लोजपा और रालोसपा को दिया जाएगा.
अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान को लेकर कहा इसे हल्के में लें. एक प्रशंसक को विवादास्पद जवाब देने के लिये आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ‘अपनी अपनी पसंद की आजादी’ से कोई गुरेज नहीं है लेकिन प्रशंसकों से इसे हलके में लेने की अपील की. बता दें कि कोहली बुधवार को विवाद के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने एक प्रशंसक को देश छोड़ने के लिये कह डाला जिसने कहा था कि भारतीय कप्तान अनावश्यक तवज्जो पाने वाले बल्लेबाज हैं.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां चुनवी मैदान में अपने-अपने योद्धाओं को उतार रही है. मगर मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव से ठीक ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी को करारा झटका देते हुए पार्टी के 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह (Sartaj Singh) टिकट न मिलने से फूट-फूट कर रो पड़े और चंद ही मिनटों बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. सरताज सिंह को कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना दिया गया.
आयकर विभाग के छापे (Income Tax department raids) में तेलंगाना के सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी (TRS MP Srinivas Reddy) की कंपनी के पास 60.35 करोड़ रुपये के कालाधन का खुलासा हुआ है.
सिंह ने बताया कि महिला पबिया में आयोजित काली पूजा के अवसर पर आयोजित संथाली यात्रा देखने के लिए गई हुई थी. जहां उसका पूर्व पति भी आया हुआ था. वह अपने दोस्तों के साथ जबरन महिला को उठाकर पास के खेत में ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके गुप्तांग में डंडे से चोट पहुंचायी.
इसी तरह सिवनी मालवा और भोपाल उत्तर से प्रेमशंकर वर्मा और फातिमा रसुल को चुनावी मैदान मे उतारा गया है. जबकि माहिपुर और गरोठ से पार्टी ने बहादुर सिंह चौहान देवीलाल धाकड़ पर दाव खेला है. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कुल 32 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को पार्टी ने गोविंदपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बाबूलाल गौर इस सीट पर ख़ुद या बहू के टिकट के लिए अड़े हुए थे.
जैकलीन बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री की तुलना में सोशल साइट्स पर खासी सक्रिय हैं. अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह फनी अंदाज में दिख रही हैं.
भाजपा के नेताओं ने सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार के इस क़दम का स्वागत किया. ख़ुद प्रकाश पर्व के दौरान जब पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह में भाग लेने ख़ुद प्रधान मंत्रीनरेंद्र मोदी जब आये तब उन्होंने बिहार में शराबबंदी के लिए नीतीश कुमार की तारीफ़ की . जिससे यह साफ़ था कि इन दोनो नेताओं के बीच तनाव ख़त्म और संवाद जारी हैं .लेकिन इससे पूर्व वो या नीतीश की सोची समझी रणनीति कहिए या संयोग कि महागठबंधन में नीतीश नोटबंदी के मुद्दे पर अलग थलग पर गये थे.
Reported by: मनीष कुमार,
झारखंड राज्य के इतिहास में रघुबर अगले महीने पहले मुख्यमंत्री हो जाएंगे जिन्होंने चार साल तक लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी क़ायम रही. हालांकि राज्य में महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था कि इसका कोई ख़ास असर नहीं होगा. लेकिन भाजपा के नेता मानते हैं कि फ़िलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं जिससे महागठबंधन में टूट के कोई आसार दिखें और जब तक ऐसा नहीं होता भाजपा सरकार कि आयु बढ़ी रहेगी.
Reported by: सुनील कुमार सिंह,
सलमानों में नियम है कि हलाल इनकम खा सकते हैं हराम की कमाई नहीं. नोव्हेरा ने बताया था कि पैसे ग्रुप ऑफ कंपनी में लगाए जाएंगे जो प्रॉफिट होगा वो हलाल इनकम दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. निवेशकों की तरफ से ही अदालत में मौजूद दूसरे वकील आदिल खत्री के मुताबिक कई ऐसे निवेशक हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनकी रकम वापस नहीं मिल पायी है. ऐसा नहीं है कि नोव्हेरा ने सभी के रुपये डुबा दिए.
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्र,
कैबिनेट ने विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. एक कैबिनेट रिलीज़ के मुताबिक, "वर्तमान में भारत सरकार के पास ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की 73.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस मंजूरी से बंदरगाहों में होने वाली ड्रेजिंग गतिविधियों के लिए तालमेल बनाने में सहायता मिलेगी."
Reported by: रवीश रंजन शुक्ला,
कश्मीर से रोज़ाना सैकड़ों सेब से भरे ट्रक दिल्ली आते हैं. इस ड्रग्स को खोजना आसान नहीं था. नारकोटिक्स कंट्रोल को पहले जानकारी मिली कि सेब के ट्रक में हेरोइन की बड़ी खेप दिल्ली आ रही है. लेकिन इस जानकारी पर हेरोइन को खोजना भूसे के ढेर से सुई खोजने के बराबर थी. लेकिन तभी जानकारी मिली कि इन पेटियों में खास तरह के स्टार के निशान बने हैं.
क्या छठ (Chhath Puja) का संबंध बौद्ध परंपराओं से रहा होगा? जिस तरह से छठ में पुजारी की भूमिका नगण्य है, उससे यह मुमकिन लगता है. क्या छठ बौद्ध परंपरा है जिसे बाद में सबने अपनाया. मेरी यह टिप्पणी बिना इतिहास के संदर्भों से मिलान किए हुए है, इसलिए कुछ भी आधिकारिक नज़रिए से नहीं कह रहा.
देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
Reported by: मुकेश सिंह सेंगर,
दिल्ली पुलिस में उस सनकी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में एक ही रात में दर्जनों गाड़ियों में आग लगा दी थी. उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.
Written by: ख़बर न्यूज़ डेस्क,
रूस द्वारा आयोजित बैठक में शुक्रवार को भारत पहली बार 'गैर आधिकारिक' रूप से शामिल होगा और तालिबान से बात करेगा. अफगानिस्तान पर रूस द्वारा आयोजित बैठक में तालिबान के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. रूसी विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि अफगानिस्तान पर मॉस्को- प्रारूप बैठक 9 नवंबर को होगी. इसमें अफगान तालिबान के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में भारत की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम अवगत हैं कि रूस 9 नवंबर को मॉस्को में अफगानिस्तान पर एक बैठक की मेजबानी कर रहा है.
अमरीका में मध्यावधि चुनाव के नतीजे आए हैं. उन नतीज़ों पर अलग से चर्चा हो सकती है, होनी भी चाहिए लेकिन एक बात की चर्चा हिन्दुस्तान के पत्रकारों के बीच ज़्यादा है. उनके बीच भी है जो भारत की मीडिया को गोदी मीडिया में बदलते हुए देख रहे हैं.
भाई दूज (Bhai Dooj) या भैया दूज (Bhaiya Dooj) का त्योहार भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. दीपावली (Deepawali or Diwali) के दो दिन बाद आने वाले इस त्योहार को यम द्वितीया (Yam Dwitiya) भी कहा जाता है.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिला निर्वाचल कार्यालय के अधिकारी उस समय भौंचक्के रह गये, जब 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जमानत की रकम भरने आए एक उम्मीदवार ने उनके सामने 10,000 रुपये के सिक्कों का ढेर लगा दिया. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दीपक पवार इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-तीन से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह जमानत की रकम के रूप में 10,000 रुपये की रेजगारी साथ लेकर आए थे. यह रेजगारी एक-एक रुपये के सिक्कों के रूप में थी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के दौरान पांच लोगों ने सिक्के गिनकर उन्हें रसीद दी. अधिकारी ने बताया कि पवार ने चुनावी जमानत की रकम तो भर दी है, लेकिन फिलहाल अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है.
Reported by: मनीष कुमार,
राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा पर राम मंदिर के बहाने एक बार फिर हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बदहवास भाजपा जिस प्रकार भगवान राम को कीचड़ में घसीट रही है वह शर्मनाक है.
हरियाणा के जींद से युवती को बंधक बनाकर कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रेप के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 4 नवंबर की रात दीपक उसे जबरन अपने साथ ले गया.
नोटबंदी के दो साल (Demonetisation Anniversary) पूरे हो गए हैं और इसे लेकर कांग्रेस ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. वह नोटबंदी को पूरी तरह नाकाम बता कर प्रधानमंत्री मोदी से माफ़ी की मांग कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह कदम खुद से पैदा की गई 'त्रासदी' और 'आत्मघाती हमला' था, जिससे प्रधानमंत्री के 'सूट-बूट वाले मित्रों' ने अपने कालेधन को सफेद करने का काम किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी सिर्फ एक बगैर सोचे-समझे 'मासूम इरादे' से लागू की गई आर्थिक नीति नहीं, बल्कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से किया गया एक 'आपराधिक आर्थिक घोटाला' था.
भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र की मोदी सरकार के बीच जारी 'खींचतान' के बीच कांग्रेस ने नोटबंदी के दो साल पूरे होनें के मौके पर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कोलकाता में कहा कि केंद्र सरकार एक और संस्थान की स्वायत्तता से खिलावाड़ कर रही है.
Reported by: परिमल कुमार,
दिवाली के मौके पर दिल्ली-NCR में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ीं. दिल्ली-NCR में लोगों ने जमकर आतिशबाज़ियां कीं और प्रदूषण की रत्ती भर भी परवान नहीं की. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में सिर्फ ग्रीन पटाखे छोड़ने और उसके लिए रात 8 से 10 बजे तक का ही समय दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Reported by: मनीष कुमार,
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, वो ना तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुहाते हैं और ना ही उनके प्रशासन के लोग. अब कुशवाहा ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा है कि 'समय आ गया है, जो थाना प्रभारी या अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है उसकी गर्दन पकड़िए.'
खबर है कि Samsung ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy C7 Pro के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट ज़ारी कर दिया है। अपडेट के बाद यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो से लैस होगा।