today news 12-11-2018 - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

today news 12-11-2018

जोधपुर / पटरी पर थी भीड़, लोको पायलट ने ब्रेक लगा ट्रेन रोकी; अमृतसर जैसा हादसा बचा

पंजाब की घटना से सबक लेते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।
  • रोहट व केरला स्टेशन के बीच मेले के कारण जुटी भीड़ पटरियों पर खड़ी हो गई थी
  • लोको पायलट के लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी पटरियों से नहीं हट रहे थे लोग
  • जोधपुर. पंजाब की घटना के बाद रेलवे की ओर से शनिवार को बड़ी घटना होने से टल गई। जोधपुर मंडल के रोहट व केरला स्टेशन के बीच मेले के कारण जुटी भीड़ पटरियों पर खड़ी हो गई थी। रेलवे को इसकी आशंका थी, इसलिए लोको पायलट भी सजग थे।

    लोको पायलट को जैसे ही भीड़ देखी, तो उन्होंने लगातार हॉर्न बजाया, लोग नहीं हटे। इस पर आपातकालीन ब्रेक लगा ट्रेन को लोगों तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया। पीर दुल्ले शाह हॉल्ट स्टेशन पर मेला लगा है। यहां रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मेले के मद्देनजर कुछ ट्रेनों का ठहराव दिया है।
     ///////////////////////////////////////////////////////
  • विधानसभा चुनाव / प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे, केंद्र व राज्य में फेल हुई भाजपा सरकार: सिंघवी

  • प्रेसवार्ता में मीडिया से रुबरु होते अभिषेक मनु सिंघवी
    • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी जयपुर में मीडिया से हुए रुबरु
    • सिंघवी ने राजस्थान में बढ़ते अपराध के आंकड़े पेशकर साधा निशाना
    • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। अब तक गौरवशाली और शांति प्रिय राजस्थान प्रदेश का भाजपा सरकार ने शांति प्रिय प्रदेश का क्या हाल कर दिया है। ये सबको पता है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा को अपराध के मुद्दे पर राजस्थान में घेरने और सत्ता में वापसी के लिहाज से अभिषेक मनु सिंघवी रविवार को जयपुर पहुंचे थे।

      प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया से रुबरु हुए सिंघवी ने कहा- सरकार से जनता का भरोसा उठा, विदाई तय

      1. प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए सिंघवी ने कहा कि राजस्थान की जनता का भाजपा सरकार से भरोसा उठ चुका है, चुनाव के बाद सत्ता से भाजपा की विदाई तय हुई है। केंद्र और राज्य में क्राइम कंट्रोल में भाजपा सरकार फेल हो गई है। 
      2. अब हर कोई सरकार बदलना चाहता है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सिंघवी ने कहा कि अपराधों में राजस्थान 8 वें नंबर पर है। पश्चिम बंगाल के बाद मानव तस्करी के केसों में राजस्थान दूसरे नंबर पर है। पिछले चार सालों में यहां महिला अत्याचार हों या दलित उत्पीड़न इनसे जुड़े अपराधों में वृद्दि हुई है।
      3. जिस राज्य की महिला मुख्यमंत्री है, वहां ना महिला सुरक्षित है और नाहीं बच्चियां

        यहां की मुख्यमंत्री एक महिला है। लेकिन प्रदेश में ना महिला सुरक्षित है, नाहीं बच्चियां। सीएम ने ना तो महिला का फर्ज निभाया और नाहीं मुख्यमंत्री का। पिछले 5 सालों में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दुष्कर्म के 37 प्रतिशत मामले बढ़े है।
      4. इसी तरह, प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। अभिषेक मनु सिंघवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इज्जत हुई तार-तार, कानून व्यवस्था है बेजार, वसुंधरा सरकार है लाचार, तुरंत बदलो ये सरकार। उन्होंने कहा जो सुशासन हमने पिछली सरकार में दिया था।
      5. यदि सत्ता में लौटे तब गहलोत व पायलट के बीच में से होगा प्रदेश का मुख्यमंत्री

        वहीं दोबारा देने के वादे के साथ आमजन के बीच जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा। इस सवाल के जवाब पर कहा कि इंतजार कीजिए, जल्द ही सब साफ हो जाएगा। फिर सिंघवी ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से ही कोई एक मुख्यमंत्री होगा।
      6. वहीं, एक महिला को जज बनाने की सीडी बनाने के मामले में सवाल पूछने वाले सिंघवी उखड़ गए और पत्रकार से ही पूछ बैठे कि इस सवाल को पूछने के लिए आपको कितने पैसे दिए है। उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में था। जांच में गलत पाया गया। ऐसे में यह सवाल पूछना कोर्ट की अवमानना जैसा है।
         
      7. सिंघवी ने कहा कि पिछले 70 साल में ऐसा हाल सीबीआई का कभी नहीं देखा था, जो अभी देखा है। वहीं, नोटबंदी के मुद्दे पर सिंघवी ने सवाल उठाया कि अगर नोटबंदी सफल हुई है तो फिर केंद्र सरकार नोटबंदी की दूसरी बरसीं पर जश्न क्यों नहीं मना रही है।
      8. भाजपा को चुनाव आने पर ही क्यों याद आते है राम और राम मंदिर

        वहीं, राममंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाने के विषय पर सिंघवी ने कहा कि साढ़े चार साल तक क्या कोई अध्यादेश लाने पर प्रतिबंध था। भाजपा को चुनावों के वक्त ही राम मंदिर क्यों याद आता है।
      9. इसलिए अभी अध्यादेश लाने की चर्चा शुरु की गई। सिंघवी ने कहा कि जो अध्यादेश की दुहाई दे रहे है वो ही इसमें देरी करना चाह रहे है। ये भाजपा की राजनीति रोटियां सेंकने की सस्ती राजनीति कर रही है।
      3
    • आखिर पकड़ा गया 31 मामलों में शामिल मोस्ट वान्टेड गैंगस्टर, हर बार दे जाता था चकमा लेकिन उसे नहीं पता था वो इस कदर हो जाएगा मजबूर

    • gangster kailash manju arrested by balesar police as he attented his fathers last rights in his paternal village in jodhpur rajasthan
    • जोधपुर/बालेसर। जोधपुर शहर व ग्रामीण पुलिस की नाक में दम का चुका वांछित कुख्यात गैंगस्टर कैलाश मांजू आखिर पकड़ा गया। कई बार पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर भाग चुका मांजू इस बार अपने पिता रामचंद्र विश्नोई के निधन पर फंस गया। पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने वह शनिवार को अपने गांव भाटेलाई पुरोहितान पहुंचा। यहां हथियारबंद कमांडो के साथ पुलिस की संयुक्त टीमें अलर्ट पर थी। जिन्हें देखकर वह भागने का प्रयास ही नहीं कर पाया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
    • 4

    • ट्रेन में बीमार हुए तो 100 रुपए देकर अगले स्टेशन पर करवा सकेंगे इलाज लेकिन इस सुविधा के साथ देना होगा एक और चार्ज

    • emergency treatment will be available to passengers during journey on train by paying a fees of rs100 to tte
    • नई दिल्ली। चलती ट्रेन और स्टेशन पर अब इमरजेंसी मेडिकल सेवा के बदले फीस चुकानी होगी। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत अब डॉक्टर के लिए 100 रुपए कंसलटेशन फीस तय की गई है। दवाओं का खर्चअलग हाेगा। अभी तक इस तरह की सेवा के लिए 20 रुपए लिए जाते थे। अगर कोई यात्री बीमार होता था, तो टीटीई इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देता था। इसके बाद अगले स्टेशन पर डाॅक्टर उसका इलाज करता था। लेकिन अब टीटीई बाकायदा कंसलटेशन फीस 100 रुपए की रसीद भी आपको देगा। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से यह सेवा लागू कर दी है। पिछले कुछ समय से इस सुविधा का दुरुपयोग हो रहा था। लोग मामूली समस्या होने पर भी डॉक्टर बुला लेते थे। इसे रोकने के लिए अब रेलवे ने फीस लेने का फैसला किया है। लोग छोटी-मोटी बीमारी मेें भी रेलवे के कंट्रोल रूम में मैसेज करवाते हुए डॉक्टर को बुलाने लगे थे, जिससे रेलवे का समय और पैसा खराब हो रहा था। लेकिन नए नोटिफिकेशन के बाद रेलवे को रेवेन्यू लॉस नहीं होगा। हां, अगर रेलवे दुर्घटना हुई तो रेलवे की ओर से डॉक्टरी मदद मुहैया कराई जाएगी। इस स्थिति में यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और पूरा इलाज कराया जाएगा।
    • ये शातिर ठग OTP बताने को कहते हैं, जैसे ही बताया- खाते से पैसा हो जाता था ट्रांसफर, रोजाना 100 से ज्यादा लोग फंसते थे इनके जाल मेंfake international call center racket busted, duped thousands of australians, three arrested from bihar maharashtra and punjab

    • अजमेर। फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से कई देशों के नागरिकों का डाटा चोरी कर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के नेटवर्क से जुड़े तीन और शातिरों को पुलिस टीमों ने बिहार, महाराष्ट्र और पंजाब से गिरफ्तार आरोपियों ने बयान में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे ज्यादातर आस्ट्रेलिया के लोगों को शिकार बनाते रहे हैं। आस्ट्रेलियन नागरिकों के डाटा हासिल करने के बाद एक साथ ढाई हजार लोगों को यह मैसेज भेजते थे कि उनका इनकम टैक्स बकाया है, अगर कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हो तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें, अन्यथा गिरफ्तारी होगी।
    • रोजाना सौ से ज्यादा लोग फंसते थे
      इस धमकी भरे मैसेज के जाल में रोजाना सौ से ज्यादा लोग फंसते थे और गिरोह के नंबरों पर संपर्क करते थे, तब गिरोह द्वारा संचालित अवैध कॉल सेंटरों पर बैठे शातिर सदस्य इन लोगों से उन्हीं की भाषा में बात करते और उन्हें कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर विश्वास में लेकर बतौर रिश्वत के तौर पर राशि की मांग करते थे और आस्ट्रेलिया के ही बैंक के एक खाते में रुपए जमा करवाते थे, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम से तुरंत निकाल लिया जाता था। पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी गोमाराम के अनुसार आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ और एसपी राजेश सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने गिरोह के नेटवर्क में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें पूर्व में गिरफ्तार गिरोह के मास्टरमाइंड बिहार समस्ती पुर निवासी राहुल राज का सगा भाई राज वर्मा भी पुलिस गिरफ्त में फंसा है। 

    • 6मतदाताओं को रंगोली सजाकर दिया मतदान करने का संदेश

      आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओंं को जागरूक करने के उद्देश्य से चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रिटर्निंग...

    • Viratnagar - message voting for voters punoli
    • आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओंं को जागरूक करने के उद्देश्य से चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रिटर्निंग अधिकारी जयवीर सिंह के निर्देशन में कस्बे के कई सरकारी कार्यालयों व अन्य स्थानों पर मतदाताओ को जागरूक किया गया। 

      स्वीप प्रभारी विष्णु शर्मा ने बताया कि कस्बे के पंचायत समिति परिसर, नगरपालिका परिसर,बस स्टैंड, गणगौरी चौक सहित कई स्थानों पर रंगोली का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पालिका ईओ अरुण शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, सुपरवाइजर मुरलीमनोहर शर्मा, बीएलओ राजेश सिंह, सुल्तान राम माली, प्रवीण कांत, ओमप्रकाश गुर्जर, मोहनलाल सैनी,जगदीश प्रसाद यादव,कल्याण सहाय चौधरी, कैलाश चंद,एईएन नरेंद्र कुमार लाखीवाल आदि ने सहयोग दिया। 
    • 7

    • रतनगढ़ में 5 साल पहले ट्रोमा सेंटर का उद‌्घाटन हुआ था लेकिन डॉक्टर व स्टाफ नहीं होने से नहीं मिल रहा फायदा

      लाखों रुपए की लागत से आज से करीब पांच वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल के पीछे की तरफ बने ट्रोमा सेंटर का संचालन अब तक...

    • Viran - tromba center was inaugurated in ratangarh five years ago but not being able to get the help of doctors and staff
    • लाखों रुपए की लागत से आज से करीब पांच वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल के पीछे की तरफ बने ट्रोमा सेंटर का संचालन अब तक डॉक्टरों के खाली पदों व अन्य व्यवस्थाओं के अभाव में शुरू नहीं हो पाया है। स्टाफ नहीं लगाए जाने के कारण लाखों रुपए की लागत से बना भवन व उपकरण भी नकारा साबित हो रहे हैं। 

      भवन के निर्माण पर 76 लाख 37 हजार रुपए खर्च हुए थे तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 मई 2013 को इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन से लेकर आज तक ट्रोमा सेंटर वीरानी की चादर ओढ़े हुए है। क्षेत्र से निकलने वाले दो हाईवे के चलते सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हंै, मगर ट्रोमा सेंटर शुरू नहीं होने के चलते घायलों को अस्पताल में ही भर्ती करना पड़ता है तथा अधिकांश बार मजबूरी में रैफर करना पड़ता है। दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए ट्रोमा सेंटर का संचालन बहुत जरूरी है। मगर 24 घंटे सेवा देने का दम भरने वाला यह ट्रोमा सेंटर खाली पद तथा दवा केंद्र, लेबोरेट्री, एक्सरे के अभाव में दम तोड़ चुका है। उद्घाटन होने के बाद से आज तक इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया है। 
    • 8

    • Rs.28 लाख ही खर्च कर सकेगा प्रत्याशी अधिक खर्च या दुरुपयोग पर कार्रवाई

    • चुनाव आयोग उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय और धन बल का दुरुपयोग पर सतत निगरानी रखेगा। मतदाताओं को प्रभावित करने में धन बल का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बार विस प्रत्याशी के चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपए है। 

      चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बैठक में चुनाव व्यय के संबंध में आवश्यक नियम, अधिकतम खर्च सीमा, प्रावधानों और कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उम्मीदवारों द्वारा चुनाव व्यय के लेखे के रखरखाव की प्रक्रिया भी बताई। बैठक में संबंधित प्रभारी अधिकारी सीडी चारण, सहायक प्रभारी बीआर मीणा एवं प्रकाश बोहरा भी मौजूद थे। 
    • jaipur
    • सड़क हादसा / टोल बूथ से टकराकर बेकाबू ट्रक पलटा, दो कर्मचारियों समेत तीन की मौत

    • राजस्थान / आप ने 25 प्रत्याशियों की नौवीं सूची जारी की, अब तक 104 नाम तय किए

    • jodhpur
    • राजनीति / दावेदारों की धड़कनें बढ़ा दिल्ली रवाना हुए गहलोत ने नहीं खोले अपने पत्ते, सभी को मुस्करा कर दे गए आश्वासन

    • udypur
    • नेट जेआरएफ के पात्रता प्रमाण पत्र जारी

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 09:35 AM IST
      नेट जेआरएफ के पात्रता प्रमाण पत्र जारीउदयपुर | यूजीसी ने जुलाई में नेट जेआरएफ परीक्षा के पात्रता प्रमाण पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। चयनित अभ्यर्थी...
    • डीपी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातें कबूली

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 09:35 AM IST
      डीपी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातें कबूलीकेलवा | थाना क्षेत्र में पिछले दिनों डीपी चोरी के मामलों को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर.
    • कांग्रेस कल जारी कर सकती है पहली लिस्ट, जिले की 8 में से 4 सीटों पर घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी, 4 पर माथापच्ची

    • kota
    • इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को पढ़ाने से पहले लेनी होगी ट्रेनिंग
    • आरोप / राफेल डील के बीच आने वाला हटेगा या मिटेगा, सीबीआई चीफ की छुट्टी इसीलिए हुई: राहुल

      Dainik Bhaskar | Oct 24,2018 18:54 PM IST
      • राहुल ने ट्वीट किया- सीबीआई चीफ राफेल घोटाले के दस्तावेज जुटा रहे थे
      • सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थान पर रिश्वतखोरी के आरोप
      • हैंगिंग ब्रिज व नाॅर्दर्न बाइपास बनने से दुर्घटनाओं में आई कमी : संदीप

        Bhaskar News Network | Nov 11,2018 07:57 AM IST
        हैंगिंग ब्रिज व नाॅर्दर्न बाइपास बनने से दुर्घटनाओं में आई कमी : संदीपकोटा| हैंगिंग ब्रिज और नाॅर्दर्न बाइपास बनने से शहर में दुर्घटनाओं में बहुत कमी आई है। कांग्रेस के कार्यकाल में...
      ajmer 
    • नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू होगी

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 05:27 AM IST
      नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू होगीविज्ञापन स्थल आवंटन के लिए आवेदन करना हाेगा, सिटी रिपोर्टर | अजमेर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 12...
    • रालोपा का चुनाव कार्यालय उद्‌घाटन के बाद आधे घंटे में ही करा दिया बंद, नोटिस जारी

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 05:27 AM IST
      रालोपा का चुनाव कार्यालय उद्‌घाटन के बाद आधे घंटे में ही करा दिया बंद, नोटिस जारीखींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अजमेर में चुनाव के लिए खोला गया संभागीय स्तरीय
    • युवक की हत्या के मामले में दो बाल अपचारी निरुद्ध

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 05:27 AM IST
      युवक की हत्या के मामले में दो बाल अपचारी निरुद्धनागफणी इलाके में तारागढ़ नई सड़क तिराहे पर गुरुवार शाम बाइक सवार दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की.
    • दो मकानों से पार किया 15 लाख का माल

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 05:27 AM IST
      दो मकानों से पार किया 15 लाख का मालदीपावली की जगमग रोशनी और चहल-पहल के बीच शातिर चोरों ने अलवर गेट और रामगंज थाना इलाकों में दो मकानों से करीब पंद्रह..
    • sikar
    • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मतदान के लिए भी जागरूक करेंगी

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 09:11 AM IST
      आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मतदान के लिए भी जागरूक करेंगीसीकर. मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। भास्कर संवाददाता | सीकर आगामी विधानसभा...
    • मुख्यमंत्री को ब्रह्म आक्रोश पंचायत में पारित 5 प्रस्तावों का मांगपत्र सौंपा

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 09:11 AM IST
      मुख्यमंत्री को ब्रह्म आक्रोश पंचायत में पारित 5 प्रस्तावों का मांगपत्र सौंपारामलीला मैदान में हुई ब्रह्म आक्रोश महापंचायत में पारित प्रस्तावों का पांच सूत्रीय मांगपत्र समाज के...
    • मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी : सांसद

      Bhaskar News Network | Nov 11,2018 09:12 AM IST
      मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी : सांसदजैन भवन में शनिवार को बीजेपी का प्रबुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन और चाय पर चर्चा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम थीम शत..
    • बिना पैनकार्ड अटक सकती है किसानों को मिलने वाली सहायता

      बिना पैनकार्ड अटक सकती है किसानों को मिलने वाली सहायता भास्कर संवाददाता | सीकर 50 हजार रुपए से ज्यादा अनुदान...

    • 50 हजार रुपए से ज्यादा अनुदान पाने वाले किसानों को पैन कार्ड भी देना होगा। तभी उसके बैंक खाते में सरकारी सहायता का पैसा जमा हो पाएगा। इससे जिले के 10 हजार किसानों को 50 करोड़ रुपए की मदद के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि सरकार की ओर से डेयरी, पशुपालन, ड्रिप, फव्वारा, सोलर पैनल सहित आधुनिक खेती के काम आने वाले संयंत्रों पर किसानों को 30 से 60 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है। ज्यादा मुसीबत उन किसानों के सामने आ रही है। जो पूर्व से ही विभिन्न योजनाओं में अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके हैं। ऐसे किसानों को भी पैनकार्ड पेश करने के बाद ही अनुदान मिलेगा। 
    • desh
    • टीपू जयंती / कर्नाटक में भाजपा का प्रदर्शन, कोडागु में पार्टी के 3 विधायकों समेत 100 कार्यकर्ता गिरफ्तार

      Dainik Bhaskar | Nov 10,2018 17:09 PM IST
      • कांग्रेस सरकार ने 2015 से टीपू सुल्तान को स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए जयंती मनाना शुरू की
      • कोडागु समेत राज्य के कुछ हिस्सों में सरकार ने 3 दिन तक धारा 144 लागू 

कश्मीर / पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी किए ढेर

Dainik Bhaskar | Nov 10,2018 13:32 PM IST
  • सुरक्षाबलों को पुलवामा के टेक्केन गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी 

चुनाव आयोग / मप्र, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में 7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर रोक

Dainik Bhaskar | Nov 10,2018 12:09 PM IST
  • 12 नवंबर से 7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध
  • छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर, मध्यप्रदेश-मिजोरम में 28, राजस्थान-तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव 


';