प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का कैसे उठायें लाभ? प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी गैस) का कनेक्शन देती है

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था. 

PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. 

ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का इसका खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है. 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्‍वच्‍छ रखने में मदद मिलती है. 

किसे मिल सकता है PMUY का लाभ? 
PMUY में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें PMUY का लाभ मिल सकता है. इस PMUY के तहत 3 साल की अवधि में 5 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है. 

PMUY से लोगों को क्या लाभ मिलेंगे? शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण खाने पर धुएं के असर से मृत्‍यु में कमी छोटे बच्‍चों में स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा

PMUY के लिए कैसे करें आवेदन? 
  1. PMUY के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको KyC फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा.
  2. PMUY में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.
  3. आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का.

कहां से मिलेगा PMUY का फॉर्म? PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.

PMUY के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी? पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड बीपीएल राशन कार्ड फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी) पासपोर्ट साइज की फोटो राशन कार्ड की कॉपी राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

हर परिवार को PMUY में 1,600 रुपये की सहायता 
भारत सरकार PMUY में हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत PMUY में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह रकम गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

';