Reliance Jio) ने फिर बड़ा धमाका किया है। जियो (Jio) ने ऐलान किया है कि Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने वालों को वह 198 रुपये या उससे महंगे रीचार्ज पर दोगुना डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा जियो (Jio) यूज़र्स रेडमी नोट सीरीज़ के फोन के साथ 2,400 रुपये का कैशबैक वाउचर भी पाएंगे। इसके लिए 299 रुपये का जियो रीचार्ज इस्तेमाल करना होगा। जियो (Jio) के उन यूजर्स को ही डबल डेटा का फायदा मिलेगा जिनके पास प्राइम मेंबरशिप होगी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) से ऐसे पाएं डबल डेटा
-जियो (Jio) के डबल डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो यूज़र्स को 198 रुपये या उससे महंगे पैक से रीचार्ज कराना होगा।
-रीचार्ज होते ही उन्हें डबल डेटा वाउचर मिलेगा।
-दोगुना डेटा को अकाउंट से जोड़ने के लिए यूजर्स को मोबाइल कंपनी Jio मायजियो ऐप में जाकर वाउचर को रीडीम करना होगा।
-यूजर्स जब चाहें इस वाउचर को रीडीम कर सकते हैं। डबल डेटा की वैधता मुख्य रीचार्ज पैक वाली ही होगी।
-इसके अलावा जियो (Jio) ने कहा है कि वह Redmi Note 7 सीरीज़ के यूज़र को 4 रीचार्ज तक डबल डेटा का फायदा देगी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) से ऐसे पाएं डबल डेटा
-जियो (Jio) के डबल डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो यूज़र्स को 198 रुपये या उससे महंगे पैक से रीचार्ज कराना होगा।
-रीचार्ज होते ही उन्हें डबल डेटा वाउचर मिलेगा।
-दोगुना डेटा को अकाउंट से जोड़ने के लिए यूजर्स को मोबाइल कंपनी Jio मायजियो ऐप में जाकर वाउचर को रीडीम करना होगा।
-यूजर्स जब चाहें इस वाउचर को रीडीम कर सकते हैं। डबल डेटा की वैधता मुख्य रीचार्ज पैक वाली ही होगी।
-इसके अलावा जियो (Jio) ने कहा है कि वह Redmi Note 7 सीरीज़ के यूज़र को 4 रीचार्ज तक डबल डेटा का फायदा देगी।
13 मार्च से शुरू होगा कैशबैक ऑफर
जियो (Jio) यूज़र्स रेडमी नोट सीरीज़ के फोन के साथ 2,400 रुपये का कैशबैक भी ले सकते हैं। यह कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा। इस सिरीज में शाओमी ने Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में मिलेगा। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में मिलेगा।
कब से शुरू होगी बिक्री
कंपनी ने जानकारी दी है कि Redmi Note 7 Pro की बिक्री 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। पहले दो कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है- ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू।
Jio के इन प्लान में डबल डेटा का ऑफर
Jio 198 recharge plan
Jio के 198 के प्लॉन में कस्टमर्स को 28 दिनों तक 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इस प्रकार उपभोक्ता को 28 दिनों में 56 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा मुफ्त कॉल और सौ एसएमएस प्रतिदिन की भी सुविधा मिलेगी।
Jio 398 recharge planJio के 398 रुपये का रिचार्ज कराने पर 70 दिनों तक 2 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मुफ्त में बातचीत करने के साथ अनलिमिटेड मैसेज सेवा का भी आप लाभ उठा सकते हैं।
Jio 448 recharge planJio के 448 रुपये के रिचार्ज में 84 दिनों तक 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। साथ ही मुफ्त में वॉयस कॉल और एसएमएस सुविधा भी।
Jio 498 recharge planJio के 498 रुपये के प्लॉन में उपभोक्ता 91 दिनों तक 2 GB इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। फ्री वॉयस कॉल और मैसेज सर्विस भी मिलेगी।
रोज 3GB डेटा का प्लान Jio ने रोज 3 GB इंटरनेट डेटा के लिए सिर्फ एक रिचार्ज प्लॉन की सुविधा दी है। यह प्लॉन है 299 रुपये का। इसमें आपको 28 दिनों तक इंटरनेट के साथ वॉयस कॉल और मैसेज सर्विस मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें