इन दिनों रिजल्ट्स का दौर जारी है। सीबीएससी के रिजल्ट के बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज यानि 10 मई को जारी हो गए हैं। आखिरकार छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को इंतजार खत्म हुआ। इस साल करीब 8 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बैठे थे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर आप ये रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा examresults.net और indiaresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी आप छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे देख सकते हैं।
इस साल 12वीं में बिलासपुर में मंगोली के योगेंद्र वर्मा ने 97.40% अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 10वीं क्लास में 99.33% के साथ रायगढ़ की निशा पटेल ने पहला स्थान हासिल किया है। उनके 600 में से 596 अंक आए। निशा के बाद दूसरे नंबर पर 588 अंकों यानि 98% के साथ बालोड़ा बाजार के योगेश साहू रहे। वहीं 97.83% के साथ तिलक झा ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। साल 2019 में 10वीं का रिजल्ट 68.20 प्रतिशत रहा और 12वीं में 78.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। पिछले साल ही तुलना में दोनों की कक्षाओं का सफलता प्रतिशत बढ़ा है।
इस साल 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च को खत्म हुई। वहीं 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से शुरू हुए और 29 मार्च को समाप्त हो गए।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इस तरह देखें:
- अपने रिजल्ट के लिए cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर स्टूडेंट सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद 10वीं के स्टूडेंट्स ‘CGBSE Class 10th Result 2019' पर क्लिक करें।
- वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स ‘CGBSE Class 12th Result 2019’ पर क्लिक करें।
- अब नई खुली विंडो में अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी फिल कर दें।
- इसे सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आ जाएगा।
- आप चाहे तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 77 प्रतिशत रहा था, जिसमें 74.45 फीसदी लड़के और 79.04 फीसदी लड़कियां पास हुईं थीं। वहीं अगर 10वीं क्लास की बात करें तो साल 2018 में 68.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में जहां शिवकुमार पांडेय ने 98.40% के साथ टॉप किया था और 97.40% हासिल कर दूसरे नंबर पर संध्या कौशिक रहीं। वहीं 10वीं में यज्ञेश चौहान 98.33% के साथ टॉपर बने थे। दूसरे नंबर पर मानसी मिश्रा रहीं, जिनके 98% आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें