जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड JKBOSE 12th Bi-annual Result 2019: 12वीं के नतीजे घोषित, jkbose.jk.gov.in पर चेक करें - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड JKBOSE 12th Bi-annual Result 2019: 12वीं के नतीजे घोषित, jkbose.jk.gov.in पर चेक करें

JKBOSE 12th Bi-annual Result 2019: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिविजन के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बता दें ये नतीजे हायर सेकेंडरी पार्ट-2 एनुअल रेगुलर समर जोन के रिजल्ट हैं.

JKBOSE 12th Bi-annual Result 2019: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिविजन के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बता दें ये नतीजे हायर सेकेंडरी पार्ट-2 एनुअल रेगुलर समर जोन के रिजल्ट हैं. यह परीक्षा 23 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in या फिर indiaresult.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में 35 हजार से अधिक छात्र शामिल थे. पिछले साल 25 अप्रैल को जम्मू डिविजन के 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए थे.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
स्टेप 1 - सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. Result Click
स्टेप 2 - होमपेज पर 'JKBOSE Class 12 Result 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें.
स्टेप 3 - अब नए पेज के खुलने पर अपना रोल नंबर भरें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.
SMS के जरिए ऐसे पाएं रिजल्ट:
JKBOSE<space>ROLLNUMBER लिखें और 5686850 पर भेज दें.
जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट, 1975 को बनाई गई थी. यह सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का संचालन करती है. जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड छात्रों को डिप्लोमा और सर्टिफिकेट भी देती है. पिछले साल 5,80,343 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसका ओवरऑल पास पर्सेंटेज 84.23 फीसदी था.

कोई टिप्पणी नहीं:

';