Kerala Plus Two +2 Result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE), केरल आज कक्षा 12वीं (KSEB 12th board result) की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम तय समय पर जारी किए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस साल कक्षा 12वीं में 84.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुुुए है वह आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- ‘download result link’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रोल नंबर और मांगी गई अन्य जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
- keralaresults.nic.in
- results.itschool.gov.in
- cdit.org
- prd.kerala.gov.in
- results.nic.in
- educationkerala.gov.in
बता दें, पिछले साल केरल सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Kerala DHSE Board) ने 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी किए थे. जिसमें 83.75 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. जहां कॉमर्स स्ट्रीस में 85.21 प्रतिशत छात्र और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम 76.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
कैसा था कक्षा 10वीं का रिजल्ट
केरल शिक्षा विभाग ने 10वीं या सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में 98.11 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें