राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार अब लाएगी ये योजना - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार अब लाएगी ये योजना

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने विधानसभा में बताया कि राज्य के राष्ट्रीयकृत बैंकों के दो लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ करने के संबंध में एकमुश्त समझौता योजना लाई जाएगी।

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने विधानसभा में बताया कि राज्य के राष्ट्रीयकृत बैंकों के दो लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ करने के संबंध में एकमुश्त समझौता योजना लाई जाएगी।



जयपुर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने विधानसभा में बताया कि राज्य के राष्ट्रीयकृत बैंकों के दो लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ करने के संबंध में एकमुश्त समझौता योजना लाई जाएगी। आंजना प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि राज्य के राष्ट्रीयकृत बैंकों के आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के एनपीए के रूप में वर्गीकृत दो लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ करने के संबंध में यह एकमुश्त समझौता योजना लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के पात्र किसानों के अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों के 30 नवम्बर, 2018 तक बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पूरे राज्य से आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों का फसली ऋण माफी की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में एक समिति गठित की गई है, जिसकी बैंकों के साथ दो बैठकें हो चुकी है। इससे पहले उन्होंने विधायक बाबूलाल के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य सरकार ने 19 दिसम्बर, 2018 को आदेश जारी किया है जिसके तहत राज्य की सहकारी बैंकों के निर्दिष्ट पात्रता धारक किसानों का 30 नवम्बर, 2018 को बकाया समस्त अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के मध्यकालीन व दीर्घकालीन कृषि ऋणों के सम्बन्ध में भी ऋण माफी का निर्णय लिया है, जिसके तहत सहकारी बैंकों के लघु एवं सीमान्त कृषकों के अवधिपार ऋण खातों, जिनमें 30 नवम्बर, 2018 तक राशि रुपए दो लाख से कम का अवधिपार बकाया हो, को योजना के तहत माफी के लिए मान्य किया गया है। उन्होंने बताया उक्त योजनाओं के अन्तर्गत अब तक 19 लाख 71 हजार किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया जा चुका है। योजना का क्रियान्वयन जारी है।


भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक, उनके अध्यक्ष और मुख्यालयों की सूची:

बैंक का नामसीईओ/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/हेडमुख्यालय
भारतीय रिजर्व बैंक (केंद्रीय बैंक)शक्तिकांत दासमुंबई
भारतीय स्‍टेट बैंकरजनीश कुमारमुंबई
यूनियन बैंक ऑफ इंडियाजी. राजकिरण रायमुंबई
बैंक ऑफ इंडियादीनबंधु महापात्रामुंबई
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडियापल्लव महापात्रमुंबई
देना बैंकश्री कर्णम सेकरमुंबई
आईडीबीआई बैंकराकेश शर्मामुंबई
इलाहाबाद बैंकएस.एस. मल्लिकार्जुन रावकोलकाता
यूको बैंकअतुल कुमार गोयलकोलकाता
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडियाअशोक कुमार प्रधानकोलकाता
पंजाब नेशनल बैंकसुनील मेहतानई दिल्ली
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्समुकेश कुमार जैननई दिल्ली
पंजाब और सिंध बैंकएस. हरि शंकरनई दिल्ली
केनरा बैंकआर. ए. शंकर नारायणबंगलौर
विजया बैंकआर.ए. शंकर नारायणनबंगलौर
इंडियन बैंकपद्मजा चुंदरूचेन्नई
इंडियन ओवरसीज बैंकआर. सुब्रमण्य कुमारचेन्नई
बैंक ऑफ बड़ौदापी. एस. जयकुमारवड़ोदरा, गुजरात
सिंडिकेट बैंकमृत्युंजय महापात्रमणिपाल (कर्नाटक)
कारपोरेशन बैंकजय कुमार गर्गमैंगलौर
आंध्रा बैंकजे पैकिरिसामीहैदराबाद
बैंक ऑफ महाराष्ट्रए. एस. राजीवपुणे
भारतीय डाक भुगतान बैंकसुरेश सेठीनई दिल्ली

कोई टिप्पणी नहीं:

';