किसान योजना न्यूज़ 4 जनवरी किसानो के लिए बड़े अपडेट PM Kisan Yojana - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

किसान योजना न्यूज़ 4 जनवरी किसानो के लिए बड़े अपडेट PM Kisan Yojana

Kisan Yojana किसानो के लिए बड़ी घोषणा किसान योजना न्यूज़ 4 जनवरी 2020

kisan yojana

किसान योजना के लिए 5 बड़े अपडेट Pm Kisan Yojana Late Update Kisan News

किसानो के लिए देश मे बहुत सी योजनाए चलाई जा रही जिसमे किसानो के लिए हर दिन कोई न कोई योजना के लिए नई घोषणा होती है हाल ही मे शुरू किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश के किसानो को मोदी सरकार कि ओर से नई साल पर किसान योजना कि किस्त जारी कि गई है एसी ही किसानो के लिए बहुत सी योजनाए है जिनके बारे मे कुछ किसान अभी जानते ही नहीं है किसानो के लिए पहले से भी बहुत सी योजना शुरू है जो किसानो के लिए फायदे मद भी है लेकिन इन योजनाओ के आज तक किसानो के सामने आने नहीं दिया गया

आज इंटरनेट हर किसान के पास है ओर किसान योजनाओ कि जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकता है

किसानो को मिले 12000 हजार करोड़ Kisan samman nidhi yojana

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किसान सम्मान निधि योजना मे मोदी सरकार द्वारा एक बटन दबाकर 6 करोड़ किसानो के खातो मे 12000 हजार करोड़ रूपए डाले गए ये पैसे किसान सम्मान निधि योजना कि किस्त के थे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे देश के कुल 14 करोड़ से भी ज्यादा किसानो को सामील किया गया है लेकिन किसानो का सही डाटा सरकार के पास नहीं होने कारण सभी किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मना निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे ले यहा देखे

कस्टम हायरिग योजना कृषि यंत्र बैंक के जरिए लाभांवित होंगे किसान

किसानो के लिए नई योजना शुरू कि गई है जिसका नाम कस्टम हायरिंग बैंक योजना इस योजना मे किसानो को कृषि यंत्र उपलब्ध करने के लिए सरकर कृषि यंत्र बैंक के माध्यम से कम किराय पर किसानो को कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगी कस्टम हायरिग योजना के तहत दस लाख, 25 लाख और 40 लाख रूपए तक के कृषि यंत्र बैंक का निर्माण का प्रावधान है। दस लाख के लागतवाले कृषि बैंक की स्थापना हेतु 80 प्रतिशत, ट्रैक्टर पर अधिकतम 40 प्रतिशत का अनुदान अनुमान्य है,

जबकि 25 लाख एवं 40 लाख के कृषि यंत्र बैंक पर अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान निर्धारित है।

किसानों को भोजन कराने में 10 लाख खर्चे, अधिकांश किसानो को योजना की जानकारी ही नहीं

कृषि मंडीयो मे किसानो के लिए कलेवा योजना शुरू कि गई जिससे अनाज बेचने आने वाले किसान दूर दराज ग्रामीण इलाको से आते है एसे मे किसानो को आनज बेचने के लिए कई प्रोसैस करने होते है जिससे समय लगता है एसी स्थिति को देखते हुए ये योजना शुरू कि गई जिसमे किसान 5 रूपय मे भर पेज भोजन कर सकता है ओर योजना अच्छा भोजन पोष्टिक आहार किसानो को मिले मगर योजना कि जानकारी किसानो को नहीं होने कारण किसान कई बार पूरे दिन मंडी मे खाली पेट निकाल देते है प्रचार प्रसार के अभाव में हालात ऐसे है कि किसान स्वरुपाराम, मदनराम, महिपाल लांबा, दिनेश प्रजापत, भलाराम मेघवाल, कुनाराम वाल्मिकी, कंवरूराम चौधरी, भगता राम सहित किसानों ने बताया कि उन्होंने ऐसी योजना के बारे में कभी सुना ही नहीं।

किसान कर्ज माफी के लिए किसानों को सफेद, हरा और गुलाबी फार्म दिए, सुनीं किसानो कि समस्याएं

मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफी मे सफेद, हरा और गुलाबी फार्म दिए योजना के अंतर्गत सफेद और हरे फार्म से जुड़े किसानों की ऋण माफी शासन द्वारा कर दी गई है। गुलाबी फार्म जमा करने वाले वे किसान थे। जिनका नाम ऋण माफी सूची में नहीं था या फिर योजना के तहत सूची में शामिल किसानों के वारिस होने संबंधी समस्या थी। गुलाबी फार्म जमा करने वाले कई किसानों की समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हो सका है। इसके तहत बैंकों में भी शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

  • इसके बाद गुरूवार को जनपद पंचायत परिसर में एक बार फिर शिविर लगा कर किसानों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में सभी बैंकों और सोसायटियों के अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने गुलाबी फार्म एक और दो जमा करने वाले किसानों की समस्या को सुना और समझा। इसके बाद उन्हें जरूरी सुझाव भी दिए। हालांकि शिविर में कोहरे और सर्दी का असर भी रहा। इस कारण अधिकांश कुर्सियां दिनभर खाली रही। शिविर में करीब तीन सौ किसानों की ऋण संबंधी समस्या का समाधान कर सुझाव दिए हैं।
Helpline Number Click Here
सभी सरकारी योजना Click Here
बिज़नस आईडिया हिंदी Click Here
Exam Result Click Here
सरकारी जॉब्स Click Here
Pm किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर Click Here
आवास योजना हेल्पलाइन नंबर Click Here

The post किसान योजना न्यूज़ 4 जनवरी किसानो के लिए बड़े अपडेट PM Kisan Yojana appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/2QJZzdr

कोई टिप्पणी नहीं:

';