किसान योजना के लिए बड़ी खबर 5 जनवरी kisan yojana News Live Update - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

किसान योजना के लिए बड़ी खबर 5 जनवरी kisan yojana News Live Update

किसान योजना के लिए Live Update किसान योजना न्यूज़ 5 जनवरी 2020

kisan yojana News Live Update
kisan yojana News Live Update

किसानो के लिए नई योजनाए बड़ी खबर Kisan Yojana Latest News

देश मे शुरू बहुत सी किसान योजना के बारे मे लेटैस्ट न्यूज़ जानने के लिए यहा पढे किसानो व गरीब परिवारों के लिए शुरू सरकार कि योजानाओ कि नई जानकारी जिसमे सबकी योजना सबका विकास योजना सबकी योजना सबका विकास को लेकर बैठक का आयोजन कर गांव विकास योजना की रणनीति बनाई गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने गांव विकास की जिम्मेवारी हम सबों को सौंपी है। ऐसे में हम सबों का दायित्व है कि बेहतर से बेहतर योजना का चयन करें। पहले उन योजनाओं को प्राथमिकता दें जो ज्यादा जरूरी हों। इसके बाद चिन्हित योजनाओं को एक-एक कर कार्यरूप देने की जरूरत है। बैठक के दौरान मनरेगा, 14 वें वित योजना समेत अन्य योजनाओं का चयन कर उन्हें क्रमवार पूरा करने पर सहमति जताई गई। मौके पर गन्दुरा उरांव, रोजगार सेवक, जतरू मुंडा, शिबू उरांव, मनीष साव समेत अन्य मौजूद थे।

जानें इस तिमाही इन योजनाओं पर मिलेगा कितना ब्याज

किसान विकास पत्र योजना – किसानो के लिए शुरू निवेश योजना मे इस साल 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा किसानो के लिए निवेश योजना Kisan Vikas Patra

Public Provident Fund – PPF काफी फेमस योजना PPF योजना मे किए गए निवेश मे इस तिमाही 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा पीपीएफ़ योजना कि मेच्योरिटी 15 साल तक कि होती है इस योजना मे लाभार्थी को पहले निवेश करना होता है

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम SCSS योजना – Senior Citizen Savings Scheme पर 8.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा इस योजना से कई भी जो देश का नागरिक हो ओर income Tax के दायरे मे न आता हो इस योजना का लाभ ले सकता है

सुकन्या समृद्धि योजना – 10 साल तक कि बेटियो के लिए शुरू केंद्र सरकार कि योजना Suknya Smriddhi Yojana मे इस साल 8.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा

हिम केयर योजना हिमाचल सरकार ने शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया

Himcare Yojana -हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई योजना शुरू कि जिसमे प्रदेश के वो सभी परिवार जिनको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता है उन परिवारों व अन्य वो परिवार जो income tax के दायरे मे नहीं आते व सरकारी कर्मचारी नहीं है के लिए सालाना फ्री 5 लाख तक इलाज योजना हिम केयर योजना शुरू कि है

हिम केयर योजना के लिए पंजीयन शुरू हो चुके है लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्रपट कर सकते है

हाट बाजार क्लीनिक योजना

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना मे जिले के हाट बाजारों में मरीजों का उपचार लगातार जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू की गई थी, तब से जिले के 47 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगाया जा रहा है। अब तक इसके तहत  33 हजार 167 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है।

साप्ताहिक हाट बाजारों में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई है, जो निर्धारित समय के अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में बाजार आने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं।

The post किसान योजना के लिए बड़ी खबर 5 जनवरी kisan yojana News Live Update appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/2MSZOSk

कोई टिप्पणी नहीं:

';