किसानो के लिए शुरू नई योजनाए लेटेस्ट न्यूज़ Kisan News Latest Update
किसान योजनाए सॉर्ट न्यूज़
स्वैच्छिक उपभोक्ता – स्वैच्छिक उपभोक्ता प्रोत्साहित किए जाने के लिए राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना आवेदन पत्र आमंत्रित किए गय है। जिला अधिकारी ने बताया कि आवेदन जमा करने की आखिरी 31 जनवरी है। इच्छुक अपना आवेदन 31 जनवरी तक कर सकते हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। स्वैच्छिक उपभोक्ता योजना में पहला पुरस्कार एक लाख 11000रु व प्रशस्ति पत्र, दूसरा पुरस्कार 51,हजार रु व प्रशस्ति पत्र तथा तीसरा पुरस्कार 25,हजार रु व प्रशस्ति पत्र के दिए जाएंगे। संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट तारीख 31 जनवरी तय की गई है। संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के अंदर प्रथम पुरस्कार 21,हजार रुपए,दूसरा पुरस्कार 11,हजार रु व तीसरा पुरस्कार 5, हजार रु प्रशस्ति पत्र के दिए जाएंगे।
किसान सम्मेलन
मध्यप्रदेश किसान ऋण माफी योजनां मे 25 जनवरी को तहसील स्तरीय किसान मेला तहसील सोनकच्छ के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया है । किसान सम्मेलन की तैयारियों के संबंध बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनकच्छ अंकिता जैन की अध्यक्षता में बीआरसी भवन सोनकच्छ में किया गया। बैठक में उपसंचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ, तहसीलदार तहसील सोनकच्छ एवं प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा सोनकच्छ उपस्थित रहें।
किसान मेले मे किसानो को दी योजनाओ की जानकारी
किसानो के लिए एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया
किसान मेले के कई कृषि अधिकारियों ने भाग लिया जिसमे अधिकारियों द्वारा किसानो को फसलों व कृषि यंत्रो व अन्य राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा शुरू किसान योजनाओ की जानकारी दी
हरियाणा मे शुरू चैटबॉट
हरियाणा कृषि व किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को डीजिटल किसान बनाने के लिए चैटबॉट लांच किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास खेती की लागत को कम करने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है। इसके अलावा, गुरुग्राम जिले में किसानों के लिए ऑर्गेनिक मार्केट भी स्थापित की जाएगी, इस मार्केट के माध्यम से किसान अपने उत्पादों को सीधे बेच सकेंगे।
किसानो से लूटे 5 लाख
ग्राम पंचायत अमकोला के किसानों ने कृषि समन्वयक पंकज कुमार पंकज पर अवैध तरीके से सुखाड़ इनपुट सब्सिडी तथा प्रधानमंत्री किसान योजना में किसानों से पैसा लेने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा से की गई है। जिला कृषि सहायक पदाधिकारी शशिभूषण साही एवं बीएओ सच्चिदानंद कुमार ने ग्राम पंचायत अमकोला पहुंचकर जांच की। दर्जनों किसानों से जानकारी हासिल की। किसानों ने कहा कि हमलोगों से सुखाड़, इनपुट सब्सिडी तथा PM किसान सम्मान निधि योजना, बीज वितरण आदि योजनाओं में पैसे की वसूली समन्वयक पंकज कुमार पंकज के द्वारा की गई है। बीएओ ने बताया कि किसानों ने पाच लाख की राशि अवैध तरीके से वसूलने का आरोप लगाया है। जांच में किसानों का आरोप सत्य पाया गया है। डीएओ को प्रतिवेदन भेजा गया है।
कृषि समन्वयक पंकज कुमार पंकज पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- आज कि ताजा ख़बरे किसान योजनाए न्यूज़
- Pm किसान योजना का लाभ लेने के लिए जरूर करे ये काम kisan Yojana
- Pm Kisan Yojana पीएम किसान योजना सिकायत नंबर
- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट & Status 2020
- Sarkari Yojana News 5 बड़ी खबर Latest update
The post आज कि ताजा ख़बरे किसान योजनाए न्यूज़ appeared first on Latest Sarkari Yojana 2020 News & List - AlllGovtYojana.com.
from WordPress https://ift.tt/2GmnNpo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें