मोदी सरकार द्वारा शुरू E-NAM किसान योजना योजना किसानो को होगा डबल फायदा - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

मोदी सरकार द्वारा शुरू E-NAM किसान योजना योजना किसानो को होगा डबल फायदा

E-NAM yojana , National Agricultur Market, राष्ट्रिय कृषि बाजार, किसानो को होगा डबल फायदा 

E-NAM yojana , National Agricultur Market, राष्ट्रिय कृषि बाजार, किसानो को होगा डबल फायदा

E-NAM योजना National Agricultur Market Yojana किसानो की बेस्ट योजना

किसानो के लिए शुरू की गई योजना E-NAM योजना देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है E – NAM योजना से किसानो को एक नई सौगात मिली है किसान अब घर बैठे अपने मोबाइल से किसानो की इस योजना से जुड़ सकते है मोदी मोदी सरकार की इस योजना से अब तक एक करोड़ 65 लाख किसान जुड़ चुके है आपको बता दे की किसानो की इस योजना से जुड़ने के लिए किसानो को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होता है जो कोई भी किसान आसानी से कर सकता है

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए शुरू की 

E-NAM Yojana सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश के करीब पौने दो करोड़ किसान इस मंडी से जुड़ चुके हैं. इसका नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (E-NAM) है. आपको बता दें कि साल 2017 तक ई-मंडी से सिर्फ 17 हजार किसान ही जुड़े थे. ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है. जो पूरे भारत में मौजूद एग्री प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है. इसका मकसद एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बाजार उपलब्ध करवाना है. इससे फायदे को देखते हुए किसान तेजी से इसके साथ जुड़ रहे हैं. नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए कृषि उत्‍पादों का अधिक दाम मिलेगा तो 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी भी हो जाएगी

 इंटरनेट से जोड़ी गई हैं देश की 585 मंडियां-ई-नाम के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्थित कृषि उपज मंडी को इंटरनेट के जरिए जोड़ा गया है. 

इसका टारगेट यह है कि पूरा देश एक मंडी क्षेत्र बने. अगर गोरखपुर का कोई किसान अपनी उपज बिहार में बेचना चाहता है तो कृषि उपज को लाने-ले जाने और मार्केटिंग करना आसान हो गया है. मतलब साफ है कि किसान और खरीदार के बीच से ई-नाम ने दलाल खत्म कर दिए हैं. इसका लाभ न सिर्फ किसानों बल्कि ग्राहकों को भी मिलेगा. किसान और व्यापारियों के बीच के इस कारोबार में स्‍थानीय कृषि उपज मण्‍डी के हित को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्‍योंकि पूरा व्‍यापार उसके माध्‍यम से ही होगा.

किसान को इस टेंशन से मिल रही है छुट्टी-

 बाजार और उत्पाद का अच्छा दाम मिलना किसानों की सबसे बड़ी समस्या है. किसान बड़ी हसरत से अपने खेत में बुआई करता है, फसल तैयार करता है, महीनों बाद जब फसल तैयार हो जाती है तो उसे बाजार का संकट होने लगता है. वह फसल काट कर मंडी ले जाता है, और वहां जब उसका औना–पौना दाम लगता है तो वो परेशान हो उठता है

क्या है e-Nam योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के इस सबसे बड़े दर्द समझा और फसलों की ऑनलाइन बिकवाली के लिए देश भर में कृषि बाजार (ई-मंडी) खोल दी. इसका मतलब है राष्ट्रीय कृषि बाजार.इसकी शुरुआत 14 अप्रैल, 2016 को की गई थी. इसके तहत रजिस्टर्ड होकर किसान अपनी उपज अच्छी कीमत पर कहीं भी बेच सकते हैं.अब वे बिचौलियों और आढ़तियों पर निर्भर नहीं हैं. सरकार ने अब तक देश की 585 मंडियों को ई-नाम के तहत जोड़ा है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के तहत काम करने वाला ‘लघु कृषक कृषि व्यापार संघ’ (एसएफएसी) ई-नाम को लागू करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. सरकार की योजना इस साल 200 एवं अगले साल 215 और मंडियों को इससे जोड़ने की है.देशभर में करीब 2,700 कृषि उपज मंडियां और 4,000 उप-बाजार हैं.

पहले कृषि उपज मंडी समितियों के भीतर या एक ही राज्य की दो मंडियो में कारोबार होता था. हाल ही में पहली बार दो राज्यों की अलग-अलग मंडियो के बीच ई-नाम से व्यापार किया गया.

Kisan E-NAM Yojana Online Registretion

E-NAM Yojana के रेजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले किसान को https://enam.gov.in पर जाना है जिसके बाद रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे जानकारी भरकर जमा करे पर क्लिक करना है जिसके बाद मोबाइल व ईमेल पर ID password चले जायँगे जिनका उपयोग करके किसान लॉगिन कर सकता है और अपने अनाज व फसल बीच सकता है इसके अलावा आप वीडियो देख कर इसके लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते है

The post मोदी सरकार द्वारा शुरू E-NAM किसान योजना योजना किसानो को होगा डबल फायदा appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/35E9cjf

कोई टिप्पणी नहीं:

';