Kisan Yojana किसानो के लिए शुरू है जायद फसल योजना - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

Kisan Yojana किसानो के लिए शुरू है जायद फसल योजना

जायद फसल से किसानो को होगी जबरदस्त कमाई जाने क्या है जायद फसल

jayad fasal- जायद फसल

जायद फसल क्या है

जायद फसल के बारे मे देश कि सरकार व किसान दोनों जायद फसल के बारे मे भूलते जा रहे है जायद फसल जिससे किसान जबरदस्त कमाई कर सकते है चलीय यहा जान लेते है जायद फसल क्या है ओर सरकार ने जायद फसल के लिए क्या नया एक्शन लिया है जायद फसल रबी ओर खरीफ दोनों फसलों के बीच कि फसल है जिसमे तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी, तोरी, भिंडी, टिंडा और करेला की खेती होती है जायद फसल मे फल ओर सब्जीया दोनों कि पेदावार होती है इसके अलावा जायद कि फसल मे दलहन ओर तिलहन कि कि फसले आती है जैसे मूंग उड़द ओर सूरजमुखी आदि फसले इस जायद फसल मे आती है जायद कि फसल से किसान अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसके लिए सरकार ने खास कदम उठाए है

जायद कि फसलों मे कम लागत ओर ज्यादा फायदा देने कि योजना होगी

जायद फसल कि होती है ये खासियत

ये बहुत ही कम पानी ओर तेज गरमी और शुष्क हवाओं को सहने की अच्छी क्षमता होती है

जायद कि फसले गर्मी के दिनो मे होती है जब बारिस कि संभावना भी कम होती है एसे मे जायद कि फसले गर्म हवाओ ओर कम पानी के साथ अच्छा खासा पेदावार हो जाती है जायद कि फसलों के बारे मे किसान कुछ सालो से पीछे हटे है लेकिन आपको बता दे सरकार अब जायद फसल को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है जिससे देश के किसान जायद फसलों से अछि ख़ासी कमाई कर सकेंगे सरकार कि योजान के मुताबिक जायद फसलों मे सबसे बड़ी मुसीबत है फसलों का का बीज है जो देश के सभी राज्यो के किसानो को जायद फसलों से दूर ले जा रहा है लेकिन आपको बता दे

जायद फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय समेलन किया गया जिसमे देश के सभी हीसो के कृषि सचिवो ने हिसा लिया ओर जायद फसलों के बारे मे जानकारी ली जिसके बाद सरकार ने जायद फसलों के लिए आ रही बीजो कि समस्या का हल निकाला ओर जायद कि फसलों के इंछूक किसानो को इन फसलों का बीज उपलब्ध कराने कि जीमेवारी ली देश के सभी राज्यो के किसानो को उनकी जरूर के हिसाब से जायद फसलों के बीज उपलब्ध कराने के तयारी सरकार ने कर ली है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)

PM kisan Samman Nidhi योजना के तहत साल के तीनों सीजन के पहले 2-2 हजार रुपये की किस्त किसानों दी जाती है ।

इस बार जायद सीजन के ठीक पहले किसान सम्मान निधि योजना की किस्त किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। तथ्य है कि एक वर्ष में कुल छह ऋतुएं ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत, शिशिर और बसंत होती है। खेती के तीन मौसम रबी, खरीफ और जायद है। जलवायु के हिसाब से खेती और उपज होती रही है, लेकिन हरितक्रांति के बाद से स्थितियां बदलीं तो सारा ध्यान खाद्यान्न पर टिक गया। बाकी फसलें तिलहन, दलहन और बागवानी हाशिये पर चली गई। इसी सीजनल असंतुलन के चलते कुपोषण की समस्या भी गंभीर हो गई,

जिससे उबारने के लिए अपनी परंपरागत खेती को फिर से आगे बढ़ाने की कोशिशें की जा रही

सरकार अब जायद फसलों से किसानो को ओर ज्यादा फाइदा हो कि कोशिस मे जुड़ गई है ओर सभी राज्यो के कृषि सचिवो से जायद फसल के लिए किसानो को जोड़ने कि अपील कि है सरकार का दावा है 2022 तक किसानो कि आय दुगनी हो ओर किसान ज्यादा से ज्यादा फाइदा ले सके किसानो कि आय दुगनी करने के लिए सरकार कई योजनाए चला रही है व कई तरह के प्रयास किए जा रही है जिससे 2022 तक किसानो कि आय दुगनी हो सके

सभी सरकारी योजनाए Goverment All Scheme
सरकारी नोकरी लिस्ट Goverment jobs List
सभी सरकारी हेल्पलाइन नंबर लिस्ट Yojana Helpline Number List

The post Kisan Yojana किसानो के लिए शुरू है जायद फसल योजना appeared first on Latest Sarkari Yojana 2020 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/2G70ZtU

कोई टिप्पणी नहीं:

';