UP कन्या सुमंगला योजना Uttarpradesh Kanya Sumangla Yojana - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

UP कन्या सुमंगला योजना Uttarpradesh Kanya Sumangla Yojana

Up Goverment Scheme Kanya Sumangla Yojana उत्तरप्रदेश कन्या सीमंगला योजना सम्पूर्ण जानकारी आवेदन सहित

Uttarpradesh kanya sumangla yojana
up kanya sumangla yojana online apply 2020

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू कन्या सुमंगला योजना

UP राज्य मे बालिकाओ के लिए मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की जिसमे बालिकाओ के के भूर्ण हत्या को रोकने व महिलाओ कि सुरक्षा के लिए बालिकाओ के भविष्य को सुधारने व बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू कि गई इस जिसका लाभ UP (uttarpradesh) कि बालिकाओ को 6 किस्तों मे दिया जाता जाता है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मे बालिकाओ को 15 हजार रु कि सहायता UP सरकार कि ओर से दी जाती है जो परिवार व बालिका मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कि पात्रता को पूरा करती है वे बालिकाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकती है तो चलिए यहा हम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कि सम्पूर्ण जानकारी व आवेदन कैसे करते है के बारे जानते है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कि पात्रता व दस्तावेज़ व आवेदन कसे करते है यहा जाने सम्पूर्ण जानकारी |

मख्यमंत्री कन्या सुमंगला का लाभ

up सरकार कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मे बालिकाओ के जन्म से लेकर 12 वी तक पढ़ाई पर मिलता है

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मे 01/04 2019 या इसके बाद जन्म लेने वाली सभी बालिकाओ को 2000रु कि पहली किस्त मिलेगी
  • दूसरी किस्त बालिकाओ को एक वर्ष टिकाकरण पूरा होने पर 1000रु कि किस्त दी जागी
  • मुकख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मे 2000रु तीसरी किस्त उन बालिकाओ को मिलेगी जो पहली कक्षा मे प्रवेश लेते है उन्हे
  • कन्या सुमंगला योजना कि 2000रु चोथी किस्त उन बालिकाओ को दी जागी जो कक्षा 6 मे प्रवेश लेंगी
  • पाँचवी किस्त 3000रु बालिकाओ को कक्षा 9 मे प्रवेश लेने पर दी जायगी
  • योजना कि 6 किस्त 5000रु बालिकाओ को तब मिलेगी जब 10/ 12 पास करके स्नातक या 2 वर्ष का डिप्लोमा के लिए प्रवेश लेगी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पात्रता

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को इन पात्रता को पूरा करना होता है

1 – लाभार्थी का परिवार (UP) उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिय जिसके पास निवास प्रमाण पत्र जैसे – राशन कार्ड / वोटर ID कार्ड / आधार कार्ड / बिजली बिल / टेलीफोन बिल आदि 2- परिवार कि वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिय 3 – एक परिवार मे सिर्फ दो बालिकाओ को योजना का लाभ दिया जायगा 4 – परिवार मे अधितम दो बच्चे होने चाहिय अगर कोई बच्चा जुड़वा है तो तीसरी संतान कन्या होने पर लाभ दिया जागा 5 – अगर किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो ओर पहले से बालिका है एक या दो तो उस परिवार को कुल दो बालिकाओ के लिए लाभ दिया जायगा यानी अगर कई परिवार जिनको दो बालिकाए है ओर वे परिवार किसी अनाथ बालिका को गोद लेते है तो उस परिवार को सिर्फ दो बालिकाओ का लाभ मिलेगा

कन्या सुमंगला योजना आवश्यक दस्तावेज़ (Document)

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के साथ लगाय जाने वाले वाले आवश्यक दस्ता वेज कन्या सुमंगला योजना का पैसा बालिका कि माता के बैंक अकाउंट मे दिया जागा अगर बालिका कि माता कि मर्त्यु हो जाती है तो पिता के बैंक अकाउंट मे पैसे दिए जायेंगे अगर बालिका के माता पिता दोनों नहीं होने कि दसा मे बालिका के अभिवाक ये लाभ ले सकते है

  • बैंक बैंक खाते कि पास बूक कि कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र जैसे – राशन कार्ड / पहचान पत्र / आधार कार्ड/ बिजली बिल आदि
  • फोटो पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड – वोटर ID कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेन्स / आदि
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • बालिका का नवीतम फोटो
  • आवेदक व बालिका का स्युक्त फोटो (एक साथ)
  • गोद लेने का प्रमाण पत्र अगर लागू हो तो

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के लिए आवेदन कैसे करे

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए सबसे फले आपको एक आवेदन भरना होगा जो आपको यहा मिल जायगा ये आवेदन पत्र भरकर आप आगनबड़ी या BDO ऑफिस मे जमा करवा करवा सकते है यहा आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म PDF मिल जागी जिसमे कन्या सुमंगला योजना कि सम्पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन पत्र दिया गया है जिसे भरकर आप कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर Click Here
  • कन्या सुमंगला योजना Official नोटिफ़िकेशन mksy.up.gov.in

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म PDF Download

The post UP कन्या सुमंगला योजना Uttarpradesh Kanya Sumangla Yojana appeared first on Latest Sarkari Yojana 2020 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/38cAOOo

कोई टिप्पणी नहीं:

';