निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है जसवंत स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हाई स्पीड में दोस्तों आज में इस पोस्ट में Rajasthan LDMS श्रमिक कार्ड की योजना निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के बारे में बताउगा ,दोस्तों अगर आपको पता नहीं है की श्रमिक कार्ड क्या है तो आप यहा क्लिक करके जान सकते है की श्रमिक कार्ड क्या है
श्रमिक निर्माण जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना में श्रमिक की कई सारी सुविधा मिलती है जिसमे श्रमिक के कई प्रकार के बीमा होते है जो इस प्रकार है
1 - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंषन योजना में हिताधिकारी द्वारा अपने बैंक खाते से जमा कराई गयी प्रीमियम या अंषदान राषि के 50 से 100 प्रतिषत तक का मण्डल द्वारा पुनर्भरण।
*प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना में आपको 12 रूपए सालाना अपने बैंक खाते में मण्डल द्वारा दिया जाता है है जिसमे अगर किसी दुर्घटना में मर्त्यु होने पर 2 लाख रूपए परिवार को मिलते है
*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको 165रु का 50% सालना अपने बैंक खाते में जमा करवाने होते है जिसमे किसी भी कारण म्रत्यु होने पर 2 लाख रूपए परिवार को मिलते है
*अटल पेंशन योजना इस योजना में सालाना 252रु से 1746 का 50% जमा करवाना होता है जिसमे श्रमिक के 60 वर्ष के हो जाने पर 1000 से 1500 रूपए पेशन मिलने लगती है
*भामाशाह निर्माण श्रमिक बीमा योजना (आम आदमी बीमा योजना) इस योजना में श्रमिक का 100 % प्रीमियम मण्डल भरता है और दुर्घटना में मृत्यु होने पर- 75,000 रू. स्थाई पूर्ण अशक्तता पर-75,000 रू. स्थाई अपूर्ण अशक्तता पर- 37,500रू सामान्य मृत्यु पर- 30,000 रू परिवार को मिलते है
दोस्तों अब जान लेते है इस योजना के लिय कोन पत्र है
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के लिय आवेदन कोण कर सकता है
1. हिताधिकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता रखता हो|
2. उसके द्वारा स्वयं के बचत बैंक खाते से इन योजनाओं या इनमें से किन्हीं योजना के अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति किये जाने की सहमति सम्बन्धित बैंक को दी गई हो तथा ।
5. स्वयं के बचत बैंक खाते के माध्यम से इन योजनाओं के वार्षिक अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति कराई गई हो।
आवेदन कब करे
इस योजना के लिय श्रमिक योजना के अनुसार कभी भी आवेदन कर सकता है
आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज
1. हिताधिकारी के बैंक खाते की पासबुक का संबंधित पृष्ठ, जिस पर उक्त योजनाओं के अंशदान/ प्रीमियम राशि की कटौति किये जाने का विवरण अंकित हो की प्रति ;
2. हिताधिकारी के आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड की प्रति (वैकल्पिक);
3. भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति;
4. आधार कार्ड की प्रति;
5. बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति;
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- LDMS DEPARTMENT OF LABOURश्रमिक कार्ड की पूरी जानक...
- राजस्थान ई-सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | पं...
- Jio Phone ले सकता है आपकी जान क्या ये सच है या है ...
- ऐसे बनाईय SSO ID With Bhamasha AADHAR How To Make ...
- Android App Browsser Very Best Hi Speed Your Mobil...
- Bhamasha Phone Yojana में मिलने वाले 500 -500 की द...
- लाइव प्रूफ यहा देखे भामाशाह फ़ोन योजना में आपकी 50...
- How I can earn money from WhatsApp festival sharin...
- Apple iPhone XS Max review blog: So, how good is t...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें