श्रमिक (मजदुर) कार्ड से जुड़ी हर जानकारी के लिय आपको सब्सक्राइब कर लेना चाहिय हमारा YouTube चैनल श्रमिक के अनेक फायदे है ,श्रमिक कार्ड से जुड़ी कुछ योजना ई जिनसे श्रमिक धारक को लाभ मिलता है श्रमिक कार्ड धारक तभी उन योजना का लाभ ले सकता है जब व us योजना के योग्य हो यहा आपको सब क्लियर कर है श्रमिक कार्ड की सभी योजना के बारे में ,श्रमिक कार्ड बनवाने से कोई भी श्रमिक कार्ड धारक योजना का लाभ सीधे नहीं ले सकता है श्रमिक कार्ड धारक तभी सम्बन्धित योजना का लाभ ले सकता है जब व सभी सर्ते पूरी करता हो अगर श्रमिक सभी शर्तो पूरी करता है और KISI कारण से उसे लाभ नहीं दिया जा रहा तो श्रमिक कार्ड धारक कई तरह से सहयता पा सकता है जैसे - 181 पर कॉल करके , सीधे श्रमिक डिपार्टमेंट में सिकायत दर्ज कर सकता है जिसका विवरण इस पोस्ट के सबसे निचे है
हर योजना का लाभ श्रमिक (मजदुर) कार्ड धारक तभी पा सकता है जब व इन शर्तो को पूरा करता हो
हर योजना का लाभ श्रमिक (मजदुर) कार्ड धारक तभी पा सकता है जब व इन शर्तो को पूरा करता हो
1= श्रमिक कार्ड छात्रवर्ती LDMS निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोशल विकाश योजना
कक्षा 6 से 8 तक छात्रवर्ती
श्रमिक कार्ड धारक के बच्चो को कक्षा 6 से 8 तक 8000 रु छात्रवर्ती सरकार द्वारा दी जाती है व अगर बच्चा विशेष योग्यजन है तो 9000 रु सरकार द्वारा दी जाती है
नोट - कक्षा 6 से 12 तक हर साल बच्चे को छात्रवर्ती मिलती है
कक्षा 9 से 12 तक छात्रवर्ती
श्रमिक कार्ड धारक का बच्चा जो कक्षा 9 से 12 तक पढता हो को 9000 रु छात्रवर्ती व विशेष योग्यजन छात्र को 10000 रु छात्रवर्ती सरकार की तरफ से दी जाती है
आईटीआई ITI छात्रवर्ती
श्रमिक कार्ड धारक का बच्चा अगर आईटीआई करता है तो 9000 रु व विशेष योग्यजन बच्चे को 10000 रु छात्रवर्ती सरकार की तरफ से दी जाती है
डिप्लोमा छात्रवर्ती
श्रमिक कार्ड धारक का बच्चा कोई डिप्लोमा करता है तो उसे 10000 रु व विशेष योग्यजन बच्चे को 11000 रु छात्रवर्ती सरकार की तरफ से दी जाती है
नोट - विशेष योग्यजन का मतलब - विकलांग (द्वियांग)
स्नातक (सामान्य) | स्नातक (प्रोफेशनल) | स्नातकोत्तर (सामान्य) | स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) | |||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
छात्रवृति | छात्र | छात्रा/विशेष योग्यजन | छात्र | छात्रा/विशेष योग्यजन | छात्र | छात्रा/विशेष योग्यजन | छात्र 23,000 | छात्रा/विशेष योग्यजन 25,000 |
राशि रू. | 13,000 | 15,000 | 18,000 | 20,000 | 15,000 | 17,000 |
इस योजना के लिय कोन पात्र है
1. हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि हो।
2. सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो; अथवा राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पाॅलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो;
3. मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75ःअंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो;
आवेदन की समय सीमा
कक्षा उत्तीर्ण करने से छः माह अथवा 31, मार्च तक, जो भी बाद में हो।
आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज
1. उत्तीर्ण की गयी परीक्षा की अंक तालिका की प्रति।
2. शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र में निर्धारित प्रपत्रानुसार )
3. हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
4. भामषाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
5. आधार कार्ड की प्रति
6.बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति