Tarbandi Yojana - राजस्थान तारबंदी योजना - पात्रता -दस्तावेज़- आवेदन ऑनलाइन - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

Tarbandi Yojana - राजस्थान तारबंदी योजना - पात्रता -दस्तावेज़- आवेदन ऑनलाइन

राजस्थान सरकार की किसानो के हित में एक योजना जिसका नाम राजस्थान तारबंदी योजना इस योजना से राजस्थान के किसानो को लाभाविन किया जायगा राजस्थान सरकार राजस्थान तारबंदी योजना में राजस्थान के किसानो को खेतो में तारबंदी करने के लिय 40,000 रूपए की सहायता प्रदान की जायगी इस योजना की पूरी जानकारी के लिय इस पोस्ट को पूरा पढ़े यहा पत्रता व आवेदन कसे करे



राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देशय

इस योजना के तहत राजस्थान की राज्य सरकार ने कुल 8 लाख 49 हजार मीटर</strong> क्षेत्र को मंजूरी दी है । इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 करोड़, 49 लाख रुपए तक की बित्तीय सहयाता देने का भी लक्ष्य रखा है। इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध होगी


राजस्थान तारबंदी योजना | Tarbandi Yojana

राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत कर रही है. इस योजना मे राजस्थान सरकार अपने राज्य मे रह रहे किसानो को उनके खेत मे बाड़ बनाने/तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना मे आने वाले कुल खर्चे मे से सरकार आपको 50% खर्चा देगी। जैसा की हम सभी जानते है की आजकल छोटे किसानो के लिए खेती करना बहुत ही मुश्किल हो गया  है। क्योके आजकल खेती के उपकरण इत्यादि ही बड़े महंगे आते है। कई बार तो खेती की फसलों मे मौसम की मार पड़ जाती है जिससे की किसानो को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ता है । आजकल छोटी खेती करने के लिए भी किसान खेती की लागत को नहीं लगा पा रहे है , और लगाए भी कैसे  सारा खर्च उनकी क्षमता से बाहर का जो है फसलों के उत्पादन के समय कई बार तो आवारा पशु भी खेत मे घुसकर सारी फसल को बर्बाद कर देते है</strong>। परंतु अब इस नई योजना की सह्यता से किसान अपने खेतो मे बाद बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है। राजस्थान के सभी जिलो को लक्ष्य के आधार पर विभाजित किया गया है


राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता - Eligibility Criteria for Rajasthan Tarabandi Yojana


किसान जो भी आवेदन करना चाहता है वो राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए इस योजना केलिए आपको कम से कम 50% तक की सहयाता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी यह राशि सीधे किसानो के खाता मे आएगी।अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी  अन्य योजना के तहत राशि  प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है इस योजना के तहत 40,000 रुपए ताकि की सहयाता लेने के लिए पहले आपको अपने 50% पैसे लगाने होंगे


राजस्थान तारबंदी के लिए जरूरी दस्तावेज़ - Document List for Rajasthan Tarbandi Yojana

किसान का आधार कार्डराशन कार्डजमाबंदी जमीन की कम से कम 6 महीने पुरानीएक हलफनामा आदि

राजस्थान तारबंदी योजना 2018 आवेदन ऑनलाइन

इस योजना के तहत अगर आप आवेदन करना चाहते है तो किसान अपने सुविधा अनुसार केंद्र मे आवेदन कर सकते है। इसलिए आपको आवेदन फॉर्म को पूरा भर कर साथ मे दस्तावेज़ लगाने होंगे। आवेदन के बाद आपके दिये गए मोबाइल मे पूरी जानकारी दे दी जाएगी। किसान की पात्रता की रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा ली ली जाएगी और आपको पैसे दे दिये जाएंगे राजस्थान तारबंदी योजना&#8221;राजस्थान सरकार की एक नई योजना है. इस योजना में किसानों को अपने खेत को बचाने के लिए तार उपलब्ध करवाई जाएगी.  इस तार को लगाने का मुख्य उद्देश्य आवारा पशुओं से अपने खेतों को बचाना है. समय में आवारा पशुओं की आबादी बहुत ज्यादा हो गई है. अगर आवारा पशु आप के खेत में घुस जाए तो वह पूरी ही फसल को 1 दिन में तबाह कर सकते हैं. इसको देखते हुए राज्य की वसुंधरा राजे सरकार ने किसानों को तारबंदी योजना के अंतर्गत तार प्रदान करने के लिए अनुदान देने की घोषणा की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना एवं की खेती का संरक्षण करना है. अगर आप भी तारबंदी योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की कृषि वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं

तारबंदी योजना लाभ | Benefit of Tarbandi Yojana
तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की एक नई योजना है. इस योजना में किसानों को उतार खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. जैसे कि आप लोगों को पता है आवारा पशु खेत में खड़ी फसल को बहुत ही नुकसान पहुंचाते हैं. अगर किसान ने अपने खेत की तारबंदी की है तो पशु उसमें नहीं आ सकते. इससे उसके खेत की सुरक्षा होती है राजस्थान सरकार अब किसानों को अपने खेतों में तार लगाने के लिए तारबंदी सब्सिडी राजस्थान योजना के अंतर्गत, सब्सिडी प्रदान करेगी. इसके लिए किसान को जरूरी कागजात के साथ अपने निकटतम कार्यालय में संपर्क करना होगा. किसान अपनी तहसील में या ब्लॉक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकता है.  तारों का उपयोग बहुत ही पहले से हो रहा है. तारों के लिए बहुत सी सरकारी पहले भी अनुदान दे चुकी है. अगर किसान बाजार में कार खरीदने जाए तो उसे यह बहुत ही ज्यादा कीमत पर मिलेंगे. इसके उलट तारबंदी योजना के अंतर्गत कार खरीदने पर उसे सब्सिडी मिलने से काफी फायदा होगा
तारबंदी योजना का लाभ छोटे किसानो को होगा। यह योजना उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है । इस तारबंदी से नील गाय फसलों को भी नुकसान नहीं दे पाएँगी । तो अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र है तो जल्दी से आवेदन कीजिये

';