मोदी ने 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की योजना शुरू की, कहा- ये दीवाली का तोहफा - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

मोदी ने 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की योजना शुरू की, कहा- ये दीवाली का तोहफा

मोदी ने 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की योजना शुरू की, कहा- ये दीवाली का तोहफा
Modi started the scheme of giving a loan of Rs 1 crore in 59 minutes, said, "This Diwali gift


-------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को सहयोग और बढ़ावा देने के लिए केंद्र का नया कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत मोदी ने एक पोर्टल लॉन्च किया, जिसके जरिए 59 मिनट के अंदर 1 करोड़ के लोन की मंजूरी मिल सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 12 योजनाएं लॉन्च की जा रही हैं, जिनसे एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये दीवाली का तोहफा है।
Prime Minister Narendra Modi on Friday launched a new program of the Center to support and promote Micro, Small and Medium Enterprises (MSME). Under this, Modi launched a portal, through which it will get clearance of 1 crore loan within 59 minutes. The Prime Minister said 12 schemes are being launched, which will help in increasing the MSME sector. He said that this is the gift of Diwali.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हम अपने लक्ष्य से दूर नहीं- मोदी - We are not far from our target - Modi
-------------------------------------------------------------
विज्ञान भवन में कार्यक्रम के दौरान मोदी ने एमएसएमई के लिए कई घोषणाएं कीं। इसी तरह के कार्यक्रम देशभर में 100 जगहों पर हुए। मोदी ने कहा- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में भारत 23 पायदान ऊपर आया है। 4 साल पहले जब हम सत्ता में नहीं थे, तब भारत की रैंकिंग 142वीं थी। अब हम 77वीं पोजिशन पर हैं और मुझे लगता है कि टॉप 50 मेंे आने का हमारा लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है।

ब्याज सब्सिडी बढ़ाई गई

प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार ने प्री और पोस्ट शिपमेंट में ब्याज सब्सिडी को 3% से बढ़ाकर 5% करने का फैसला किया है। इसके अलावा अब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाली हर कंपनी के लिए ट्रेड रिसीवेबल ई-डिस्काउंटिंग सिस्मट (ट्रेड्स) प्लेटफॉर्म पर आना जरूरी रहेगा। इससे एमएसएमई को कैश फ्लो की परेशानी ना झेलनी पड़े।
During the program at Vigyan Bhawan, Modi made many announcements for MSME. Similar programs were held in 100 locations across the country. Modi said that India has come up 23 places in the field of Isle of Doing Business. 4 years ago when we were not in power, India's ranking was 142th. Now we are at the 77th position and I think our goal of reaching the top 50 is not far away.

Interest subsidy increased

The Prime Minister said that the government has decided to raise interest subsidy from 3% to 5% in pre and post shipment. Apart from this, it will be necessary for every company to turnover more than 500 crores on the Trade Receivable eDiscounting System (Trades) platform. With this MSME did not have to face the problems of cash flow.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

';