IPL 2019 Auction LIVE
आईपीएल 2019 की ऑक्शन में एक अनजान खिलाड़ी ने लोगों का ध्यान उस वक्त खींचा, जब उस पर टीमों ने दांव बढ़चढ़ कर लगाए। 20 लाख रुपए की बेस कीमत वाला ये खिलाड़ी 8.40 करोड़ रुपए में बिका। हम बात कर रहे हैं कि वरुण चक्रवर्ती की, जिस पर किंग्स इलेवन पंजाब ने ये कीमत लगाई है। इस खिलाड़ी ने इससे आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट लिया है।
IPL 2019 Auction LIVE: आईपीएल 2019 के लिए ये हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2019 Auction LIVE: आईपीएल 2019 के लिए ये हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
उनके इस प्रदर्शन के कारण ही पंजाब की टीम ने उनपर ये दांव खेला है। इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस ट्रॉफी में 4.7 के इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। विजय हजारे ट्राफी में चक्रवर्ती दूसरे सबसे कामयाब बॉलर रहे हैं। वह मिस्ट्री स्पिनर हैं। बता दें कि किसी भी अनकैप्ड प्लेयर के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा अकाउंट है। बीसीसीआई की तरफ से भी आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट पर इस खिलाड़ी की बिक्री को लेकर खुशी और हैरानी जताई गई।
बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वरुण ने कुल 240 गेंद फेंकी थी, जिसमें से 125 गेंद डॉट रही थीं। 15 ओवर फेंकने के बाद भी वरुण का इकोनॉमी रेट 4.7 का था। पहली बार आईपीएल में खेल रहे वरुण, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें