बिहार में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, कॉमर्स में हुए सबसे ज्यादा बच्चे पास - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

बिहार में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, कॉमर्स में हुए सबसे ज्यादा बच्चे पास

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को आ गया है। कुल 79.76 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।  इसमें सबसे ज्यादा कॉमर्स से 93.02 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जबकि, साइंस से 81.20 प्रतिशत और आर्ट्स से 766.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
intermediate result declared
आर्ट्स में कुल 4,25,550 बच्चे पास
आर्ट्स में कुल 5 लाख 56 हजार 72 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 4 लाख 25 हजार 550 बच्चे पास हैं।
इनमें से एक लाख 36 हजार 858 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए। सेकेंड डिविजन से पास हुए बच्चों की संख्या है- 2,55,092 जबकि थर्ड डिविजन से पास हुए बच्चे हैं- 33600.
कॉमर्स में कुल 63570 बच्चे पास
सबसे बेहतरीन परिणाम कॉमर्स में रहा जहां पर 93.02 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। कॉमर्स मे कुल 63570 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमे से फर्स्ट डिविजन करनेवालों की संख्या है- 37260. जबकि सेकेंड डिविजन करनेवालों की संख्या है- 20048 और थर्ड डिवजन करनेवालों की संख्या है- 1827 .
साइंस में कुल 659013 बच्चे पास
साइंस में कुल 659013 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 5,35,110 बच्चे पास हुए हैं। साइंस में 252797 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। सेकेंड डिवजन से पास होनेवालों की संख्या है- 275704 तो वहीं थर्ड डिविजन रहे 6609.
दो रहे टॉपर
विज्ञान संकाय की टॉपर नालंदा की मोहिनी प्रकाश को मिले 94.6%
 पवन कुमार 473 अंक के साथ पहले स्थान अरवल के टॉपर बने
आर्ट्स से रोहिणी बनी टॉपर-
कला संकाय की रोहिणी रानी टॉपर 463
विकास कुमार और महनूर जहां दूसरे स्थान पर 460
तीसरे स्थान पर हर्सिता कुमारी व  निशिकांत झा 458
कॉमर्स से पहले स्थान पर रहे सत्यम कुमार
कॉमर्स से प्रथम रहे सत्यम कुमार, जिन्हें मिले 472 मार्क्स,  सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें मिले 470 मार्क्स और तीसरे स्थान पर 469 अंक के साथ रहीं श्रेया कुमारी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

';