Bihar Board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटर में 80 प्रतिशत पास, ये है टॉपरों की लिस्ट - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

Bihar Board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटर में 80 प्रतिशत पास, ये है टॉपरों की लिस्ट

Bihar Board Intermediate 12th result 2019 declared: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित हो गया है। बिहार इंटर में 79.76 प्रतिशत सफल हुए हैं। कला संकाय में 76.53 प्रतिशत सफल हुए हैं। कॉमर्स में 93.02 फीसदी और आर्ट्स में 81.20 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebinteredu.in , www.biharboardonline.bihar.gov.in और http://bsebbihar.com पर घोषित किए हैं। तीनों स्ट्रीम्स के अलावा बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल (Bihar Board Inter Vocational) के नतीजे भी आज ही घोषित किए गए हैं। नतीजों की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि Bihar Board Intermediate Result मार्च माह में ही घोषित कर दिए गए हैं। बिहार बोर्ड ने यह भी ऐलान किया है कि Bihar Board Matric Result or Bihar Board 10th Result 2019 की घोषणा भी एक सप्ताह में कर दी जाएगी।
बिहार इंटर की 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 3 अप्रैल से स्क्रूटिनी होगी।
कॉमर्स के 5 टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
साइंस टॉपर्स
रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं।  उन्होंने 471 हासिल किए।
रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि)  चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए।
रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए।
आर्ट्स टॉपर्स-आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक दोनों के
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां         - 460 अंक दोनों
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक
- 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- 3 अप्रैल से होगी स्क्रूटिनी।
- पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम। हर बार 3000 के आसपास रहता था पेंडिंग रिजल्ट । इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही है पेंडिंग।
कहां और कैसे देखें परिणाम
स्टेप 1  - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in/ पर जाएं.
स्टेप 2- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.
स्टेप 4 - उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.  (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
- इस परीक्षा में 13 लाख 15 हजार 382 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसमें से एक लाख 19 हजार 795 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
- आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान में एक डिवीजन पाने वाले 42,6915, सेंकेंड डिविजन 550844 और थर्ड डिविजन 42036 छात्रों ने हासिल की है।
-  इस साल कुल तीनों सकायों में कुल 1315382 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें कला संकाय में कुल 556072 छात्रों में से 330305 छात्राएं सफल रहीं। वहीं 225767 छात्र भी उत्तीर्ण हुए। वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 63570 में से 22019 छात्राएं सफल हुई। वहीं 41551 छात्र पास हुए। इसके अलावा साइंस संकाय में कुल 659013 में से 190144 छात्राएं और 468869 छात्रों ने बाजी मारी है।

आर्ट्स के नतीजे 
छात्राएं 330305
छात्र 225767
कुल  556072
एक्सपेल्ड 147
नतीजे
फर्स्ट डिविजन  136858
सेंकेंड डिविजन 255092
थर्ड डिविजन 33600
कुल  425550 (76.53%)
कॉमर्स के नतीजे  
छात्राएं 22019
छात्र 41551
कुल  63570
एक्सपेल्ड 7

नतीजे
फर्स्ट डिविजन  37260
सेंकेंड डिविजन 20048
थर्ड डिविजन 1827
कुल 59135 (93.02%)

विज्ञान के नतीजे
छात्राएं  190144
छात्र 468869
कुल  659013
एक्सपेल्ड 330

नतीजे
फर्स्ट डिविजन  252797
सेंकेंड डिविजन 275704
थर्ड डिविजन 6609
कुल 535110 (81.20%)

कुल नतीजे 
छात्राएं 542468
छात्र 736187
कुल  1278655
एक्सपेल्ड  484
नतीजे
फर्स्ट डिविजन  426915
सेंकेंड डिविजन 550844
थर्ड डिविजन 42036
कुल 1019795 (79.76%)
Bihar Board 12th result 2019 /  Bihar Board Intermediate 12th result 2019:
स्टेप 1 - biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in या www.bsebinteredu.in या www.bsebbihar.com पर जाएं।
स्टेप 2 - होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। और सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आप रिजल्ट होम पेज पर आ जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

';