BSEB 12th result 2019: आर्ट्स में लड़कियां रहीं आगे, कॉमर्स और साइंस में लड़के अव्वल - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

BSEB 12th result 2019: आर्ट्स में लड़कियां रहीं आगे, कॉमर्स और साइंस में लड़के अव्वल

बिहार बोर्ड के 12वीं के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। इसमें आर्ट्स में इस बार लड़कियां, लड़कों के मुकाबले आगे रहीं। वहीं कॉमर्स और साइंस में लड़कों ने बाजी मार ली। इन परीक्षाओं में कुल पास होने वाली छात्राओं की संख्या 542468 रही, जबकि 736187 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में पास होने वाले कुछ छात्रों की संख्या 1278655 रही। इसके अलावा 484 छात्र एक्सपेल्ड रहे।
आर्ट्स में जहां 330305 छात्राएं पास हुईं, वहीं 225767 छात्र इसमें पास हुए। आर्ट्स में कुल छात्रों की संख्या 556072 थी।
bihar board inter 12th result 2019

आर्ट्स में जहां 136858 छात्र 1st डिविजन में पास हुए, वहीं 255092 छात्र 2nd डिविजन में और 33600 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।
कॉमर्स में छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं के मुकाबले बेहतर रहा। इसमें जहां 41551 छात्र पाए हुए, वहीं 22019 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कॉमर्स में 1st डिविजन आने वाले छात्रों की संख्या 37260 रही, जबकि 20048 छात्र 2nd डिविजन में पास हुए। तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 1827 रही।
 
विज्ञान संकाय में भी छात्राओं के मुकाबले अधिक छात्र पास हुए। इसमें 468869 छात्र पास हुए, जबकि 190144 छात्राएं पास हुईं। साइंस स्ट्रीम में 330 छात्र एक्सपेल रहे। साइंस में 252797 छात्र जहां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए वहीं 275704 छात्र दूसरे दर्जे में पास हुए। 3rd डिविजन में पास होने वाले छात्रों की संख्या 6609 रही।
आर्ट्स में कुल 76.53% छात्र पास हुए, जबकि 93.02% छात्र कॉमर्स में पास हुए। विज्ञान में पास होने वाले कुल छात्रों का आंकड़ा 81.20% रहा। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 79.76% छात्र पास हुए।
वेबसाइट (◆http://www.bsebinteredu.in  ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in  और ◆http://bsebbihar.com) पर जारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

';