UP 10th, 12th Board Result 2019: upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का र‍िजल्‍ट - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

UP 10th, 12th Board Result 2019: upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का र‍िजल्‍ट

UP Board 10th 12th Result 2019 Date and Time: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का र‍िजल्‍ट27 अप्रैल को जारी होने वाला है। बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट्स पर ऐसे करें चेक।

UP Board 10th 12th Result 2019
UP Board 10th 12th Result 2019  
UP Board 10th 12th Result 2019 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोज‍ित यूपी बोर्ड 2019 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का र‍िजल्‍ट 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे के बाद जारी किया जाएगा। इस साल जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है, वह बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड के एडिशनल सेक्रेटरी ने खास जानकारी साझा की है। इस जानकारी के बाद बोर्ड के छात्रों और अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है।
इंडियन एक्‍सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की तरफ से ऑफ‍िश‍ियल जानकारी जल्‍द साझा की जाएगी। र‍िपोर्ट ने दावा किया है कि 27 अप्रैल को र‍िजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले यूपी के मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा कह चुके हैं कि 30 अप्रैल से पहले परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में UP Board Class 10th, 12th Result 2019 कैसे चेक करें, ये जान लें। 
ऐसे चेक करें UP Board 10th 12th Result 2019
  1. UP Board की आधिकारिक वेबसाइट (http://upresults.nic.in/) पर लॉगिन करें।
  2. उसके बाद होमपेज पर जा कर रिजल्ट वाली लिंक पर क्लिक करें।
  3. फ‍िर स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो खुलकर आएगा।
  4. अपना रोल नंबर तथा स्कूल कोड भर दें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। 
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा इस बार 7 फरवरी से शुरू हुई थीं। 
पिछले साल की परीक्षा परिणाम पर नजर डाले तो  10 वीं और 12वीं के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे। पिछले साल हाईस्कूल के 75.16 और इंटर के 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। अब यूपी बोर्ड 2019 के र‍िजल्‍ट को लेकर ऐसी जानकारी मिली है जो छात्रों के ल‍िए मददगार हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

';