UP Board Result 2019 10th 12th Live Updates: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

UP Board Result 2019 10th 12th Live Updates: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2019: यूपी बोर्ड के छात्रों का र‍िजल्‍ट का इंतजार खत्‍म

UP Board 10th 12th Result 2019 Important Information:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोज‍ित (यूपी बोर्ड) के छात्रों का र‍िजल्‍ट का इंतजार खत्‍म होने वाला है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पर‍िणाम आज जारी होने जा रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा की दी थी वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। वहीं अगर आप अपना र‍िजल्‍ट मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये ट‍िप्‍स।  मोबाइल से 12वीं का रिजल्‍ट (UP Board Intermediate (Class 12)) देखने के ल‍िए आपको UP12 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परिणाम एसएमएस से आपको मिल जाएगा। 
मोबाइल से 10वीं का रिजल्‍ट UP Board High School (Class 10) देखने के ल‍िए आपको UP10 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परिणाम एसएमएस से आपको मिल जाएगा। Mobile App से र‍िजल्‍ट देखने के ल‍िए आपको ‘U.P. Board Results 2019’ ऐप डाउनलोड करना होगा, जोकि बिलकुल फ्री है। यहां आपको दोनों कक्षाओं का परिणाम प्राप्‍त हो जाएगा। 
UP Board 10th 12th Result 2019 Live Updates:
- यूपी बोर्ड के द्वारा दोपहर 12:30 बजे रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की तरफ से प्रेसवार्ता कर रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा की दी थी वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। 
- बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अप्रैल से 29 मई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन होगा। छात्र परिणाम से संबंधित किसी भी समस्‍या के लिए वहां संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 roallahabad@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742  romeerut@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 robareilly@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.com, मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com
- 10वीं और 12वीं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। 

- पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 29 अप्रैल, 2018 को जारी किए थे। 2018 में हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबक‍ि इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए थे। 
- ट्विटर पर लोग यूपी बोर्ड के छात्रों को रिजल्‍ट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना कर रहे हैं। फेसबुक पर भी शिक्षा जगत के लोग रिजल्‍ट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

';