CBSE 10th Result 2019 Date: जल्द आएगा 10वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखें - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

CBSE 10th Result 2019 Date: जल्द आएगा 10वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखें

New Delhi, JNN CBSE 10th Result 2019 Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) can issue 10th result on May 5 on its official website. Students and students can view their results on the official website cbseresults.nic.in and cbse.nic.in.

Although earlier it was announced that the CBSE will declare Class 10 and Class 12 results in the third week of May. But CBSE had surprised everyone by declaring Class 12 results on May 2. There is a possibility that CBSE can declare Class 10 results on 5th May.
नई दिल्ली, जेएनएन। CBSE 10th Result 2019 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

हालांकि पहले बताया गया था कि CBSE क्लास 10 और क्लास 12 का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में घोषित करेगा। लेकिन सीबीएसई ने 2 मई को ही क्लास 12 के रिजल्ट घोषित कर सबको चौंका दिया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई 5 मई को क्लास 10 का रिजल्ट घोषित कर सकता है।

The CBSE 10th examination was held from February 2 to March 29, in which 27 lakh students and girls were involved.

How to Check CBSE 10 Results

Step 1 - Visit CBSE's official website cbseresults.nic.in and cbse.nic.in

Step 2- Go to Home page R and click on class 10 result

Step 3- Enter your registration number or roll number and other admit card details in the given space and click submit

Step 4- After the results appear on the screen, download it and keep a printout for future needs.

In 2018, 86.70 percent of class 10 students passed.

In the CBSE 12th result released on Thursday, topper has been the two girls, who have scored 499 out of 500 marks. Topper Hansika Shukla Ghaziabad DPS and Karishma Arora are the students of SD Public School of Muzaffarnagar. Regarding the area, Trivandrum region has bettered 98.2 percent in the CBSE result. Chennai region is second with 92.93% result and Delhi region is at number three with 91.87 percent.

CBSE 10वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें 27 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे।

कैसे चेक करें CBSE 10 का रिजल्ट

स्टेप 1- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं

स्टेप 2- होम पेज आर जाकर क्लास 10 रिजल्ट पर क्लिक करें

स्टेप 3- दिए गए खाली जगह में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और अन्य एडमिट कार्ड डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट रख लें

2018 में क्लास 10 के 86.70 फीसद छात्र पास हुए थे।

गुरुवार को जारी हुए CBSE 12वीं के रिजल्ट में टॉपर दो लड़कियां रही हैं, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। टॉपर हंसिका शुक्ला गाजियाबाद डीपीएस और करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। क्षेत्रवार बात करें तो CBSE रिजल्ट में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने 98.2 फीसद के साथ बाजी मारी है। चेन्नई क्षेत्र 92.93 फीसद रिजल्ट के साथ दूसरे और दिल्ली क्षेत्र 91.87 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

';