CBSE Topper 2019: 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 मार्क्स - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

CBSE Topper 2019: 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 मार्क्स

नई दिल्ली: 
CBSE Topper 2019: सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट आ चुका है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों के पासिंग परसेंटेज 88.7 फीसदी रहे जबकि लड़कों का 79.9 फीसदी रहा. केंद्रीय विद्यालय पहले स्थान पर, इसका 98.54 पास परसेंटेज है. बता दें, इस बार एक नहीं बल्कि दो लड़कियां टॉपर रही हैं. पहली हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) ये डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद से हैं और दूसरी करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora), जो कि एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर (यूपी) दोनों को 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं. 

CBSE Topper 2019: 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 मार्क्स

CBSE Class 12th Topper 2019: इस बार एक नहीं बल्कि दो लड़कियां टॉपर रही हैं. पहली हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) ये डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद से हैं और दूसरी करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora), जो कि एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर (यूपी) दोनों को 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं. 

वहीं, दूसरे नंबर पर भी तीन लड़कियों ने बाजी मारी है. तीनों को 500 में से 498 अंक मिले हैं. इन तीनों के नाम हैं...
गौरांगी चावला - निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश
ऐश्वर्या -  केंद्रीय विद्यालय राय बरेली
भव्या - बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा
इसके बाद तीसरे नंबर पर 18 बच्चे हैं, जिन्हें 500 में से 497 मिले हैं. आपको बता दें, इन 18 में से 11 लड़कियां हैं. 
हंसिका शुक्ला को खुद केंद्रीय संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बधाई दी..
इस बार कुल 83.4 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा. 
हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा. सीबीएसई के मुताबिक केंद्रीय स्‍कूलों का पासिंग पपर्संटेज 98.4 फीसदी रहा. वहीं, तिब्‍बती स्‍कूलों के 96 फीसदी बच्‍चे और सरकरी स्‍कूलों के 88.49 फीसदी बच्‍चे सफल रहे. उधर, 82.59 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ प्राइवेट स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
केंद्रीय संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आगे ट्वीट कर कहा...
98.54% सफलता के लिए और 96.62% सफलता दर के लिए को बधाई यहां तक कि सामान्य परिणाम 83.6% है। सरकारी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.@kvsedu @CommissionerNVS @cbseindia29
12 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए 10 लाख छात्रों को बधाई . जो छात्र इस बार सफल नहीं हो पाए अगली बार अपने प्रयास में जरुर सफल होंगे.उन्हें मेरी शुभकामनाएं.@cbseindia29 @kvsedu @KVS_HQ
59 people are talking about this
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है. 
टिप्पणियां
CBSE बोर्ड पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है - 10वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE). इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी संचालन करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

';