आज से बदल जायेंगे ये 10 बड़े नियम आम लोगो पर होगा ये असर Today 10 rules will change
नया साल 2020 एक जनवरी न केवल कलेंडर बदलेगा बल्कि आम लोगो के लिए कई नियम भी बदल जायेंगे देश एक जनवरी से आधार कार्ड पेन कार्ड, बैंक व खरीददारी के कई नियम बदल जायेंगे तो चलीय जन लेते है नई साल के नए नियम व बदलाव ओर क्या होगा आम आदमी पर इंका असर क्या होंगे नए नियम…
देश मे एक जनवरी से 10 बड़े बदलाव होंगे जिनमे आधार कार्ड पेन कार्ड बैंक नियम व कई नियम सामील है
किसान न्यूज़ बड़ी खबरे kisan yojana के लिए देखे बड़े अपडेटकिसान क्रेडिट कार्ड KCC कैसे बनाए How to Apply Kisan Credit Card
1 – अब आधार से होगा GST registretion
GST रेजिस्ट्रेसन को आसान बनाने के लिए सरकार ने आधार कार्ड से GST Registretion सुविधा शुरू की है इससे ऑनलाइन आधार कार्ड के जरीय GST का रेजिस्ट्रेसन संभव होगा ये नियम 1 जनवरी से 2020 से लागू होगा
2 – सबका विश्वास योजना
सबका विश्वास योजना बकाया टेक्स व एक्साइज मे पुराने लंबित विवादित मामलों के समाधान के लिए शुरू की गई ‘सबका विश्वास योजना’ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त होने जा रही है। अब इसे आगे फिर शुरू होने की संभावना नहीं है। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को पुराने विवादित पड़े मामले में स्वयं कर बकाए की घोषणा करते हुए उसका भुगतान करने का प्रावधान रखा गया है। जिसकी लास्ट तारीख दो बार बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2019 की थी
किसानो कि 5 बड़ी योजनाए जो किसान नहीं जानते Kisan New Yojanaकिसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला तो यहा देखे Pm kisan Yojana
3 – ये गाड़िया होंगी महंगी
1 जनवरी 2020 से देश मे कई गाड़िया महंगी हो जायगी जिसमे टाटा मोटर्स, टोयोटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, मर्सिडीज-बेंज, किया मोटर्स और निसान मोटर इंडिया कंपनियों का कहना है कि यह कदम उच्च इनपुट लागत के प्रभाव के चलते उठाया जा रहा है। टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है। कंपनी की सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम 2000 रुपये तक बढ़ जाएंगे।
किसान योजना बड़ी खबर किसान सम्मान निधि योजना कि चोथी किस्त
4 – ये वाले डैबिट कार्ड नहीं करेंगे काम
आगर आप भी ATM डेबिट कार्ड Use करते है ओर आपके पास SBI का अकाउंट है तो आपको बता दे की SBI के पुराने वाले ATM नहीं करेंगे काम इसके लिए SBI बैंक की ओर कई दिनो से आदेश जारी कर दीय थे ओर ग्राहको को 31 दिसम्बर तक पुराने एटीएम चेंज करने के लिए समय दिया गया अन 1 जनवरी से पुराने मेगनेट वाले ATM कार्ड से पैसे नहीं निकाल पायेंगे ये SBI स्वय ट्विटर के जरीय ये जानकारी दी
5 – अब नए तरीके से निकले गे पैसे
SBI ने पैसे निकालने के लिए नई सुविधा पेस की है वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा लॉन्च की है, जो 1 जनवरी 2020 से लागू होगी। यह सुविधा नए साल से SBI ATM में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए मिलेगी।
- kisan yojana सहित बदल जायेंगे 10 नियम जल्द करे ये काम Today 10 rules will change
- किसान क्रेडिट कार्ड KCC कैसे बनाए How to Apply Kisan Credit Card
6- EPFO मेंबर्स के लिए 1 जनवरी से पेंशन ‘कम्युटेशन’ सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन कोष से एकमुश्त आंशिक निकासी यानी ‘कम्युटेशन’ की सुविधा 1 जनवरी से ले सकेंगे। इस सुविधा के तहत पेंशनधारक को एडवांस में पेंशन का एक हिस्सा एकमुश्त दे दिया जाता है। उसके बाद अगले 15 साल के लिए उसकी मासिक पेंशन में एक तिहाई की कटौती की जाती है। 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी पेंशन लेने के लिए पात्र होते हैं।
7 – अब सरकार करेगी वहन रूपे कार्ड और UPI से लेन-देन पर MDR चार्ज नहीं
जनवरी 2020 से 50 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को अपने ग्राहकों को बिना किसी MDR शुल्क के डेबिट कार्ड और UPI QR कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। यानी रूपे कार्ड और UPI ट्रांजेक्शंस पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क का वहन सरकार करेगी। ओर ये सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू होगी
- PM किसान योजना List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
- प्रधानमंत्री ग्रामिण आवास योजना लिस्ट PMAYg awas yojaa Gramin List
8- अब बैंक से NEFT करने पर भी नहीं लगेगा चार्ज
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 जनवरी 2020 से ग्राहकों को बैंकों से एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था। वहीं 16 दिसंबर से 24 घंटे नेफ्ट ट्रांजेक्शन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
9- पैन-आधार लिंकिंग
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है। हाल ही में आयकर विभाग ने 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करा लेने के लिए एक रिमाइंडर भी जारी किया था। अगर 31 दिसंबर तक आधार से पैन की लिंकिंग नहीं हुई तो PAN काम नहीं करेगा।
10- शादी में हर दुल्हन को 1 तोला सोना
सरकार ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme) लेकर आई है। इसके तहत हर उस वयस्क दुल्हन को, जिसने कम से कम 10वीं तक की पढ़ाई की है और अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है, उसे राज्य सरकार की ओर से 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप मिलेगा। यह योजना 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का कम से कम 18 साल और लड़के का 21 साल का होना, दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होना, योजना का लाभ लड़की की पहली बार शादी पर ही मिलना और इसे स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्टर कराना जैसी शर्तें शामिल है।
Helpline Number | Click Here |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
बिज़नस आईडिया हिंदी | Click Here |
Exam Result | Click Here |
सरकारी जॉब्स | Click Here |
Pm किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
- kisan yojana सहित बदल जायेंगे 10 नियम जल्द करे ये काम Today 10 rules will change
- किसान न्यूज़ बड़ी खबरे kisan yojana के लिए देखे बड़े अपडेट
- किसान क्रेडिट कार्ड KCC कैसे बनाए How to Apply Kisan Credit Card
- किसान योजना बड़ी खबर किसान सम्मान निधि योजना कि चोथी किस्त
- किसानो कि 5 बड़ी योजनाए जो किसान नहीं जानते Kisan New Yojana
The post kisan yojana सहित बदल जायेंगे 10 नियम जल्द करे ये काम Today 10 rules will change appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.
from WordPress https://ift.tt/2QaExpg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें