किसान न्यूज़ बड़ी खबरे kisan yojana के लिए देखे बड़े अपडेट - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

किसान न्यूज़ बड़ी खबरे kisan yojana के लिए देखे बड़े अपडेट

किसान योजना बड़ी खबर KIsan Yojana Latest Updates , Pm Kisan Yojana

किसान योजनाओ के ताजा अपडेट Today Latest News All Kisan Yojana

देश मे किसानो के लिए बहुत सी योजना चलाई जा रही है यहा हम किसानो कि कुछ मुख्य योजनाओ कि Latest अपडेट न्यूज़ के बारे मे जनेगे जिनमे है शर्तों के साथ कर्जमाफी से किसान नाराज, फिर दी आंदोलन की , कर्जमाफी और किसान सम्मान निधि योजना ने अन्नदाता, शुरू हुआ ऋण माफी का दूसरा चरण, 18 सौ किसानों के 12 करोड़ से, किसान को मिली सम्मान निधि, आवारा पशु बने मुसीबत, यूरिया संकट से जूझते रहे किसान, ‘बिल हाफ’ योजना से मिली राहत, अटल किसान-मजदूर कैंटीन में 10 रूपये में मिलेगा बढ़िया खाना, आधुनिक खेती को मिला बढ़ावा, योजनाएं बना रहीं समृद्ध

31 दिसंबर तक किसान प्राप्त करें कृषक उपहार योजना कूपन, किसानों को किया सम्मानित, बोले- आज का समय …

कृषि उपहार योजना मे किसान ले सकते है 31 दिसम्बर तक कूपन

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू कृषि उपहार योजना के लिए किसानो को 31 दिसम्बर तक कूपन दिए जायेंगे जिन किसानो ने अपनी फसल मार्केट कमेटी को बेची है वो किसान प्रति 10 हजार पर 1 कूपन प्राप्त कर सकते है फसल के कूपन मार्केट कमेटी कार्यालय निगदू में देने शुरू हुए हैं। हालांकि क्षेत्र के लगभग 40 हजार से अधिक किसान कमेटी कार्यालय निगदू में अनिवार्य दस्तावेजों की प्रति जमा करवाकर कूपन प्राप्त कर चुके हैं

कृषि उपहार योजान मे अगर किसानो ने 50 हजार कि फसल मार्केट कमेटी को बेची है तो किसान 5 कूपन प्राप्त कर सकते है

आधुनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

किसानो कि आय बढ़ाने व खेती को ओर आगे ले जाने के लिए सरकार नई नई योजनाए चला रही है जिनके साथ आधुनिक खेती के लिए निरतर प्रयास किए जा रहे है आधुनिक खेती से किसानों की स्थिति में सुधार होने लगी है। कई किसान आधुनिक खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इसका उदाहरण शेरघाटी प्रखंड के रतनपुरा गांव के किसान आशीष रंजन हैं, जिन्हेांने ब्लैक राइस की खेती की है। किसानों की आय बढ़ने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राज्य योजना, नमसा आयोजना आकस्मिक फसल योजना का किसान भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

किसानों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही सरकारी लाभ मिलेगा। अभी तक जिले के 5 लाख किसान पंजीयन करा चुके हैं। 2011 के जनगणना के अनुसार जिले में साढे तीन लाख किसान थे। आठ वर्षो में किसानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई।

अटल किसान-मजदूर कैंटीन में 10 रूपये में मिलेगा बढ़िया खाना,

रविवार को करनाल कि अनाज मंडी मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान मजदूरो के लिए अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उदघाटन किया तथा इसका निर्माण इसका निर्माण मार्किटिंग बोर्ड द्वारा किया गया है कैंटीन से लोगों को मात्र 10 रूपये में बढ़िया खाना मिलेगा। जिसमें चार रोटी, दाल, सब्जी व चावल होंगे। कैंटीन खुलने का समय प्रात 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा

25 स्थानों पर की जायेगी इस तरह की कैंटीन – किसानों के लिए शुरू की गई यह योजना बहुत ही कारगर होगी, इससे सब्जी मंडी, अनाज मंडी में आने वाले मजदूरों को सस्ती दर पर पौष्टिक आहार मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुगर मिल के मजदूरों के लिए भी शीघ्र ही खाने की कैंटीन शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा मार्किटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के 25 स्थानों पर इस तरह की कैंटीन शुरू की जाएगी

अब किसानों को गन्ने के भुगतान का इंतजार नहीं करना पड़ेगा – हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित के लिए कई नीतियां एवं कार्यक्रम शुरू किये है। उन्होंने कहा कि गन्नौर में बनाई जाने वाली इंटरनैशनल फल एवं सब्जी मार्किट शीघ्र विस्तारित करने का काम शुरू किया जा चुका है। इसी प्रकार शुगर मिलों में किसानों को सब्सिडी का लाभ देने के लिए भी सरकार ने अलग से फार्मूला निर्धारित कर दिया है। अब किसानों को सब्सिडी के साथ-साथ गन्ने के भुगतान का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

महाराष्ट्र कर्जमाफ़ी से किसान नाराज करेंगे आंदोलन

महाराष्ट्र कर्ज माफी नियम एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच लिया गया दो लाख रुपये तक कर्ज, जिसे 30 सितंबर 2019 तक चुकाया गया न हो, वह माफ किया जाएगा। जिन किसानों का फसल और पुनर्गठन कर्ज दो लाख रुपये से अधिक है, वे लाभ के पात्र नहीं होंगे। सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि राष्ट्रीयकृत, जिला, सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों से लिए गए कर्ज को माफ करने पर विचार किया जाएगा।

Helpline Number Click Here
सभी सरकारी योजना Click Here
बिज़नस आईडिया हिंदी Click Here
Exam Result Click Here
सरकारी जॉब्स Click Here
Pm किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर Click Here
आवास योजना हेल्पलाइन नंबर Click Here

The post किसान न्यूज़ बड़ी खबरे kisan yojana के लिए देखे बड़े अपडेट appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.



from WordPress https://ift.tt/2F4VwmT

कोई टिप्पणी नहीं:

';