PM KISAN SAMMNA NIDHI YOJANA प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो के लिए शुरू 6000 रु सालाना देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट 2018-19 मे शुरू कि गई योजना का उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे किसानो को ओर खाद खरीदने के लिए सहायता मिल सके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे देश के सभी राज्य सामील है पर जिसमे पश्चिम बंगाल ने अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया है जिससे पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान इस योजना से वंचित है शुरू मे किसान सम्मान निधि योजना को कई राज्य सरकारो ने किसान योजान को लागू नहीं किया लेकिन बाद जब किसानो इस योजना का फाइदा हुआ तो पश्चिम बंगाल को छोड़ कर सभी राज्यो ने योजना को अपना लिया किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानो के लिए एक बेस्ट योजना जिसमे किसानो को हर चार महीने से 2000रु बैंक खाते मे मिल जाते है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे मिलता है व किसान कैसे लाभ प्राप्त कर सकते है
किसान सम्मान निधि योजना लागू होने कि तारीख
किसानो कि कुछ जरूरतों को पूरा करने व आर्थिक मदद के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देश मे 1-12-2018 को लागू किया गया लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे कि पहली किस्त 1-2-2019 को दी गई जिसमे देश के लागू व सीमांत किसान सामील थे लेकिन बाद मे किसान सम्मान निधि योजना मे बदलाव कर देश के सभी किसानो को किसान योजना मे जोड़ा गया यानि शुरू मे जब योजना कि घोषणा हुई तो छोटे किसान व 2 हेक्टियर जमीन वाले किसान किसान सम्मान निधि योजना मे सामील थे लेकिन बाद मे सरकार ने 2 हेक्टियर जमीन का दायरा हटाकर सभी किसानो के लिए किसान सम्मान निधि योजना को शुरू कर दिया गया
जिसके बाद देश के 14 करोड़ से भी ज्यादा किसानो को किसान सम्मान निधि योजना मे सामील किया गया
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे कृषि करने वाले किसानो को 6000रु सालाना दिए जाते है
जो साल मे तीन किस्तों मे मिलते एक किस्त 2000 रु प्रति चार महीने से किसान को दी जाती है
किसान सम्मान निधि योजना कि पात्रता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कृषि योगी जमीन होना जरूरी है ओर ये जमीन किसान के नाम होना जरूरी है अगर जमीन परिवार कि महिला के नाम है तो किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन महिला के नाम से होगा अगर 1-फरवरी 2019 के बाद किसी किसान कि मर्त्यु हो जाती है तो किसान पत्नी या जमीन का हकदार किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकता है किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसी सरकार व राजनीतिक पद के परिवार को नहीं दिया जायगा जो विधायक प्रधान, पंचायत समिति सदस्य आदि
किसान सम्मान निधि योजना आवश्यक दस्ता वेज
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवश्यक दस्ता मे आधार कार्ड जरू है
इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए बैंक पास व खेत कि नकल (जमा बंदी)
किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए जिससे किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे
किसान योजना के लिए किसान स्वय अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बिना किसी शुल्क के किसान सम्मान निधि योजजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान आधार कार्ड बैंक पास ओर अपने खेत कि जमाबंदी अपने पास रखे इसके बाद किसान यहा दिए गए स्टेप फॉलो करके आवेदन कर सकते है
सबसे पहले किसान PM Kisan Portel – pmkisan.gov.in पर जाए
यहा Farmer Corner पर क्लिक करे
इसके बाद New Registretion पर क्लिक करे
इसके बाद किसान अपने आधार नंबर डालकर ओर दिए गए कप्चा कोड डाले ओर सर्च करे
ओर OK पर क्लिक करे
इसके बाद किसान के सामने फोरम ओपन होगा
फॉर्म मे किसान मांगी गई जानकारी भरकर सेव करे इसके अलावा आवेदन कैसे करे
ये विडियो देखकर किसान आवेदन करे विडियो देखने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन मे सुधार कैसे करे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन मे सुधार करने के लिए किसान अपने आवेदन मे हुए किसी भी प्रकार कि गलती को किस टीआरएच सुधार सकते है यहा देखे
अगर किसान के आधार कि समस्या है किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आधार ओर आवेदन मे नाम अलग अलग होने से नहीं मिल रहा है तो किसान स्वय सुधार कर सकता है इसके अलावा अगर मोबाइल नंबर बैंक संख्या IFSC आदि कि गलती हुई है तो किसान स्वय सुधार नहीं कर सकते इसके लिय किसानो को अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा
- आधार ओर आवेदन के नाम को सही करने के लिए किसान सबसे पहले यहा क्लिक करे https://pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx
- यहा किसान अपने आधार नंबर डालकर ओर कप्चा कोड डालकर सर्च करे
- इसके बाद edit पर क्लिक कर किसान अपने आधार कार्ड का नाम डाले
- ओर update पर क्लिक करे
किसान सम्मना निधि योजना के आवेदन का स्टेटस कैसे देखे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन का स्टेटस किसान स्वय चेक कर सकते है जिससे किसानो पता कर सकते है किसान को लाभ मिला या नहीं मिला ओर इसके अलावा किसान पता कर सकते है आवेदन भरी गई जानकारी सही है नहीं आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए यहा दिए गए स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले किसान यहा क्लिक करे https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx
- यहा क्लिक करने के बाद किसान आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर get डीटेल पर क्लिक करे
- जिसके बाद किसान आवेदन का स्टेटस आ जायगा जिसमे किसान पताकर सकता है
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कि लिस्ट किसान अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से देख सकता है किसान देश के किसी भी क्षेत्र कि लिस्ट देख सकता है किसान सम्मान निधि योजना कि लिस्ट देखने के लिए किसान यहा दिए गए स्टेप फ़्ल्लोव करे
सबसे पहले किसान यहा क्लिक करे https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
इसके बाद किसान यहा अपने राज्य का नाम इसके बाद जिले का नाम व ब्लॉक ओर ग्राम का नाम सेलेक्ट करे जिसके बाद Get report पर क्लिक कर किसान किसान सम्मान निधि योजना कि लिस्ट देख सकते है
किसान सम्मान निधि योजना सेल्फ स्टेटस कैसे देखे
किसब योजना सेल्फ स्टेटस यानि स्वय द्वारा किए गए आवेदन का स्टेटस कैसे देखे अगर आपने किसान पोर्टल से स्वय आवेदन किया है या फिर CSC सेंटर से आवेदन किया है तो आप जन सकते है कि आपका आवेदन अप्रूव हुआ या नहीं इसके लिए किसान यहा दिए गए स्टेप फॉलो करे
सबसे पहले किसान दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://ift.tt/2NIyM0r
यहा किसान अपने आधार नंबर डालकर सर्च करे जिसके बाद ओर पता करे स्वय द्वारा किए गए आवेदान अप्रूव हुए कि नहीं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना डेशबोर्ड देखे
प्रधाब्न्मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के देशबोर्ड पर किसान देश के सभी राज्यो कि सूची देख सकते है जिसमे किसान सम्मान निधि योजना मे कितने किसानो लाभ मिला ओर किसानो किसानो को लाभ मिलना है आदि किसानो कि देतल देख सकते है
किसान योजना हेल्पलाइन नंबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन सैकत नंबर पर किसान सिकायत कर सकते है
व किसान योजना कि जानकारी भी प्राप्त कर सकते किसान योजना हेल्पलाइन के लिए यहा क्लिक करे https://help-linenumber.com-kisan-call-center-tollfree-number/
सभी सरकारी योजनाए | Goverment All Scheme |
सरकारी नोकरी लिस्ट | Goverment jobs List |
सभी सरकारी हेल्पलाइन नंबर लिस्ट | Yojana Helpline Number List |
The post पीएम किसान सम्मान निधि योजना appeared first on Latest Sarkari Yojana 2020 News & List - AlllGovtYojana.com.
from WordPress https://ift.tt/2RKSkTp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें