पीएमएमवाई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) सम्पूर्ण जानकारी , योजना , लाभ पात्रता , अप्लाई फॉर्म
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है What is Prime Minister’s Currency Scheme
मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) एक गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख तक की ऋण प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल 2015 को एक योजना शुरू की गई है। इन ऋणों को पीएमएमवाई के तहत मुड़ा ऋण के रूप में वर्गीकृत किया गया है ये ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए गए हैं। उधारकर्ता ऊपर उल्लिखित किसी भी ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकता है या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पीएमएमवाई के तत्वावधान के तहत, मुद्रा ने लाभार्थी माइक्रो यूनिट / उद्यमी की विकास / विकास और वित्तपोषण की जरूरतों के स्तर को दर्शाते हुए ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ के लिए तीन उत्पादों का निर्माण किया है और अगले स्नातक स्तर की पढ़ाई / विकास का चरण के लिए एक संदर्भ बिंदु भी प्रदान किया है।
PMMY मुद्रा योजना संबन्धित सवाल व जानकारी मुद्रा क्या है मुद्रा का संक्षिप्त दें।
मुद्रा क्या है? – मुद्रा यानी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनैन्स एजेंसी लि. सूक्ष्म इकाइयों के विकास तथा पुनर्वित्तपोषण से संबंधित गतिविधियों हेतु भारत सरकार द्वारा गठित एक नयी संस्था है। इसकी घोषणा माननीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष २०१६ का बजट पेश करते हुए की थी। मुद्रा का उद्देश्य गैर निगमित लघु व्यवसाय क्षेत्र को अंतिम छोर पर स्थित विभिन्न संस्थाओं जैसे बैंकों/गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अल्प वित्त संस्थाओं के माध्यम से निधिपोषण उपलब्ध कराना है।
Mudra Shishu, Kishore, Tarun
Shishu मुद्रा लोन शिशु मे upto 50,000/- लोन दिया है जिसके लाभार्थी अपने छोटे कारोबार शुरू कर सकता है व रोजगार स्थापित कर सकता है Kishore मुद्रा लोन मे लाभार्थी 50,000/- upto 5 lakht तक का लोन ले सकते है जो बड़े कारोबारी नया व्यापार शुरू करने के लिए व अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लाभ प्राप्त कर सकते है Tarun मुद्रा लोन मे 5 लाख से 10 लाख तक लोन लिया जा सकता है मुद्रा लोन से संबन्धित आवेदन फॉर्म या अन्य कोई भी सवाल का जबाब कैसे प्राप्त करे यहा पढे
मुद्रा योजना अन्य जानकारी Mudra Yojana Other information
सामान्य प्रश्न Mudra Yojana प्रश्न | Click Here |
Mudra Yojaan Official Website | www.mudra.org.in |
क्विक लिंक्स | Click Here |
PMMY रिपोर्ट | Click Here |
दस्तावेज़ | Click Here |
Events Gallery | Click Here |
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
- प्रधानमंत्री जन धन योजना PMJDY Jan Dhan Yojana
- दूसरों के खातो जा रहे किसान योजना के पैसे Pm Kisan samman yojana
- नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं List of Government Schemes Hindi
- किसान योजना लिस्ट राजस्थान Pm kisan samman yojana Rajasthan list
The post प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) appeared first on Latest Sarkari Yojana 2019 News & List - AlllGovtYojana.com.
from WordPress https://ift.tt/35KkH8S
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें