Sarmik Card Yojana, Nirman Shrmik Shiksha W Koshal Vikash Yojana - .HIGH SPEED

More Services

Text Widget

Sarmik Card Yojana, Nirman Shrmik Shiksha W Koshal Vikash Yojana

Sarmik Card Yojana, Nirman Shrmik Shiksha W Koshal Vikash Yojana

इस योजना में श्रमिक कार्ड धारक के पुत्र व पुत्री को कक्षा 6 से 12 व आईटीआई व डिप्लोमा करने पर छात्रवर्ती का प्रावधान है श्रमिक कार्ड धारक अपने दो बच्चो की शिक्षा के लिय छात्र वर्ती पा सकते है 

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

कक्षा 6 से 8 तककक्षा 9 से 12 तकआईटीआईडिप्लोमा *
छात्रवृतिछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू.8,0009,0009,00010,0009,00010,00010,00011,000

स्नातक (सामान्य)स्नातक (प्रोफेशनल)स्नातकोत्तर (सामान्य)स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
छात्रवृतिछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू.13,00015,00018,00020,00015,00017,00023,00025,000

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कारकक्षा 8 से 10कक्षा 11-12डिप्लोमास्नातकस्नातकोत्तरस्नातक (प्रोफेशनल)स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
राशि रू.4,0006,00010,0008,00012,00025,00035,000

पात्रता एवं शर्ते छात्र वर्ती के योग्य 


1. हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि हो।
2. सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो; अथवा राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पाॅलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो;
3. मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75ःअंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो;



आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज

1. उत्तीर्ण की गयी परीक्षा की अंक तालिका की प्रति।
2. शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र में निर्धारित प्रपत्रानुसार )
3. हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
4. भामषाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
5. आधार कार्ड की प्रति
6.बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति

आवेदन की समय सीमा

कक्षा उत्तीर्ण करने से छः माह अथवा 31, मार्च तक, जो भी बाद में हो।
-

ऑनलाइन  आवेदन करे 



';